रोहतास: जिले में नासरीगंज प्रखंड परिसर में मूसलाधार बारिश के बाद प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के बाहर और अंदर पानी घुस गया है. जिससे बाद पूरा प्रखण्ड कार्यालय पानी मे तैरता हुआ नजर आ रहा है. प्रखण्ड कार्यालय के अंदर बारिश का पानी घुसने से सीओ, बीडीओ मनरेगा कार्यालय में काम प्रभावित हो गया है.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई परेशानी
रोहतास में पिछले एक सप्ताह से कभी बादल तो कभी धूप की आंख मिचौली का क्रम लगातार जारी है. अचानक मौसम ने अंगड़ाई ली और झमाझम बारिश होने लगी. इस दौरान लगभग 2 घंटे लगातार जमकर बारिश हुई. जिससे नगर पंचायत नासरीगंज की सड़कें तालाब बन गई. वहीं नालियां जाम हो गयीं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बेमौसम बारिश से किसानों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
प्रखंड कार्यालय में घुसा पानी
हालांकि कई किसान गेहूं सहित अन्य रवि फसल को काट चुके हैं, पर कई किसान के खलिहान में गेहूं का बोझा अभी भी रखा हुआ है. भारी बारिश की वजह से अनाज भींग गए. इससे किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. वहीं इस मूसलाधार बारिश से प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के बाहर और अंदर पानी घुस गया. जिससे पूरा प्रखण्ड कार्यालय पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है.
बहरहाल प्रखण्ड कार्यालय के अंदर बारिश का पानी घुसने से सीओ, बीडीओ, मनरेगा कार्यालय में काम प्रभावित हो गया है. कागजात पानी में भींग गए हैं. वहीं, भारी बारिश के कारण कई जगह बिजली के खंभे भी गिर गए.