ETV Bharat / state

रोहतास: तीन सालों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जमानत पर था रिहा

पुलिस के मुताबिक विनोद खरवार बड्डी थाने क्षेत्र के पनियारी घाट के पास नहर में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने सहित कई नक्सली कांडों में भी शामिल है.

तीन सालों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 9:37 PM IST

रोहतास: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कैमूर पहाड़ी के सोली गांव से कुख्यात नक्सली विनोद खरवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि यह हार्डकोर नक्सली जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पुलिस से छुपकर इलाके में संगठन को दोबारा खड़ा करने में लगा था.

कई नक्सली कांडों में है शामिल
पुलिस के मुताबिक विनोद खरवार बड्डी थाने क्षेत्र के पनियारी घाट के पास नहर में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने सहित कई नक्सली कांडों में भी शामिल है. पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ है कि विनोद खरवार टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अजय राजभर का सहयोगी भी है. इससे पहले वो दो बार नक्सली घटनाओं में जेल भी जा चुका है.

जमानत पर था रिहा
विनोद खरवार जमानत पर छूटने के बाद बड्डी ओपी के कारण संख्या 171/16 में नामजद अभियुक्त भी है. जो 3 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस के हत्थे चढ़े इस नक्सली ने कैमूर पहाड़ी पर संगठन के विस्तार के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. इसके साथ ही कई नक्सलियों का भी नाम बताया है, जो संगठन के विस्तार करने में उसका सहयोग कर रहे हैं.

रोहतास: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कैमूर पहाड़ी के सोली गांव से कुख्यात नक्सली विनोद खरवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि यह हार्डकोर नक्सली जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पुलिस से छुपकर इलाके में संगठन को दोबारा खड़ा करने में लगा था.

कई नक्सली कांडों में है शामिल
पुलिस के मुताबिक विनोद खरवार बड्डी थाने क्षेत्र के पनियारी घाट के पास नहर में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने सहित कई नक्सली कांडों में भी शामिल है. पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ है कि विनोद खरवार टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अजय राजभर का सहयोगी भी है. इससे पहले वो दो बार नक्सली घटनाओं में जेल भी जा चुका है.

जमानत पर था रिहा
विनोद खरवार जमानत पर छूटने के बाद बड्डी ओपी के कारण संख्या 171/16 में नामजद अभियुक्त भी है. जो 3 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस के हत्थे चढ़े इस नक्सली ने कैमूर पहाड़ी पर संगठन के विस्तार के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. इसके साथ ही कई नक्सलियों का भी नाम बताया है, जो संगठन के विस्तार करने में उसका सहयोग कर रहे हैं.

Intro:Desk bihar
Report _ravi/ssm
Slug_bh_roh_02_hardcore_naxli_arrest_bh10023

रोहतास पुलिस ने बड़ी कामयाबी के तहत सीआरपीएफ व जिला पुलिस की कंबाइन ऑपरेशन में कैमूर पहाड़ी स्थित सोली गांव से कुख्यात नक्सली विनोद खरवार को उसके घर से ही दबोच लिया है
Body:बताया जाता है कि यह की हार्डकोर नक्सली जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पुलिस से छुपकर इलाके में संगठन को दुबारा खड़ा करने में लगा था
पुलिस सूत्रों की माने तो विनोद खरवार पर बड्डी थाने क्षेत्र के पनियारी घाट के निकट नहर में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने सहित कई नक्सली कांडों में भी शामिल होने का पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है साथ ही टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अजय राजभर का यह सहयोगी भी है गिरफ्तार विनोद खरवार इससे पहले दो बार नक्सली घटनाओं में जेल गया था जमानत पर छूटने के बाद बड्डी ओपी के कारण संख्या 171 / 16 में यह नामजद अभियुक्त भी है जो 3 सालों से पुलिस की नजर में फरार चल रहा था
पुलिस के हत्थे चढ़े इस नक्सली ने कैमूर पहाड़ी पर संगठन के विस्तार के बारे में भी कई खुलासे किए हैं साथ ही कई नक्सलियों का भी नाम बताया है जिस संगठन के विस्तार करने में उसका सहयोग कर रहे हैंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.