रोहतास: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कैमूर पहाड़ी के सोली गांव से कुख्यात नक्सली विनोद खरवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि यह हार्डकोर नक्सली जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पुलिस से छुपकर इलाके में संगठन को दोबारा खड़ा करने में लगा था.
कई नक्सली कांडों में है शामिल
पुलिस के मुताबिक विनोद खरवार बड्डी थाने क्षेत्र के पनियारी घाट के पास नहर में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने सहित कई नक्सली कांडों में भी शामिल है. पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ है कि विनोद खरवार टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अजय राजभर का सहयोगी भी है. इससे पहले वो दो बार नक्सली घटनाओं में जेल भी जा चुका है.
जमानत पर था रिहा
विनोद खरवार जमानत पर छूटने के बाद बड्डी ओपी के कारण संख्या 171/16 में नामजद अभियुक्त भी है. जो 3 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस के हत्थे चढ़े इस नक्सली ने कैमूर पहाड़ी पर संगठन के विस्तार के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. इसके साथ ही कई नक्सलियों का भी नाम बताया है, जो संगठन के विस्तार करने में उसका सहयोग कर रहे हैं.