रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में पहली बार नाबार्ड की तरफ से ग्रामीण हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के कोने-कोने से हस्तशिल्पकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक करेंगे.
हाथ से बने समानों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में हाथ से बने तमाम चीजों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें उत्तर प्रदेश के भदोही का कालीन, सहारनपुर का फर्नीचर, कश्मीर का शान और कैमूर की बनारसी साड़ियों की दुकान है. इस प्रदर्शनी में हर वर्ग और हर उम्र के लोगों का ख्याल रखा गया है. जाहिर प्रदर्शनी में कुर्ता पजामा, जूट से बने कृतिम जेवर, बांस के सामान और कई प्रकार के चटपटे व्यंजन भी नाबार्ड की तरफ से लगाया जाएगा.
'महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित'
नाबार्ड चैनल पार्टनर आरडीएमओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर के सिन्हा ने बताया कि शहर में पहली बार नाबार्ड की तरफ से इतने बड़े हस्तशिल्पकार प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर के तमाम हस्तशिल्प कार अपने हुनर का जलवा भिखेरेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के दौरान महिला दिवस के मौके पर महिला उद्यमियों और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.