रोहतास: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र के मगरवलिया पंचायत के सखरा गांव की बेटियों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई है. कोरोना वायरस को मात देने के लिए वे युद्धस्तर पर मास्क का निर्माण कर रही हैं. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
गांव की 10 लड़कियांं खुद से मास्क बनाकर उसे मुफ्त में लोगों के बीच बांट रही हैं. जानकारी के मुताबिक राजपुर गांव की रहने वाली लड़कियों ने अपनी टीम तैयार की है. जो प्रतिदिन लगभग 300 मास्क तैयार कर लोगों में बांट रही हैं. इस कार्य में उनकी मदद के लिए गांव निवासी और समाजसेवी अरविंद सिंह आगे आए हैं.
समाजसेवी मुहैया करा रहे जरूरी सामान
बता दें कि समाजसेवी अरविंद इन छात्राओं को कपड़ा, सिलाई के लिए धागा, सुई आदि अन्य जरूरी चीजों का प्रबंध कर देते हैं. जिसके बाद सभी बेटियां एक जगह बैठ उसे मास्क में तब्दील कर समाज के लोगों को देती हैं. अरविंद पंचायत के गांवों में घूम-घूम कर मास्क को बांटते हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में इन बच्चियों ने 3 हजार मास्क बनाए हैं.
इन बेटियों ने दी भागीदारी
बता दें कि इस काम में शामिल ये हाईस्कूल और इंटर की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के इस जंग में सरकार और समाजसेवी अपने-अपने स्तर से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में हम भी उनकी मदद कर समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं.