रोहतास: सासाराम में गया-दीनदयाल रेल खंड के तकिया गुमटी के पास ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों में कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने गांव समरडी से सासाराम बाजार करने आ रही थी. उसी दौरान तकिया गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई. सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है.
बाजार गई थी युवती
परिजनों ने बताया कि परिवार के लोग तकिया मोहल्ले में रहते थे. लड़की बाजार करके वापस अपने घर आ रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने लगी. लिहाजा रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ही यह हादसा हो गया. जिसके बाद उसकी मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.