रोहतासः जिले में सीआईडी कार्यालय से सीआईडी ऑफिसर की मौजूदगी में एक कारोबारी से एक लाख 35 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. बता दें कि पूरा मामला जिले के डेहरी इलाके के पाली रोड स्थित सीआईडी कार्यालय का है. जहां एक कथित रूप से पीएचइडी विभाग का जेई सीआईडी कार्यालय में बाथरूम और मोटर पंप लगाने का कार्य दिलाने के नाम पर एक लाख 35 हजार की ठगी कर फरार हो गया. वहीं पीड़ित ने इस मामले में डेहरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
सीआईडी ऑफिस में कारोबारी से ठगी
दरअसल पाली रोड में ही गेट ग्रिल का काम करने वाले कारोबारी कन्हैया शर्मा को सीआईडी ऑफिस से बुलाया गया कि पीएचडी विभाग के जेई साहब आए हैं और सीआईडी कार्यालय में कार्य करवाना है. पीड़ित जब यहां कार्यालय में पहुंचे, तो उससे 10 लाख का टेंडर बता अग्रिम कार्य के एवज में एक लाख 35 हजार की मांग की गई. साथ ही एग्रीमेंट के लिए फोटो आधार कार्ड की भी मांग की गई.
डेहरी थाने में एफआईआर दर्ज
वहीं, बड़े काम का टेंडर मिलते देख पीड़ित ने एक लाख 35 हजार का नगद भुगतान भी कर दिया. उसके बाद जब आधार कार्ड की फोटो कॉपी करा कर लौटा, तो कथित जेई रुपये लेकर चंपत हो चुका था. इधर पीड़ित कन्हैया शर्मा ने अपने साथ में ठगी के मामले की शिकायत डेहरी थाने में दर्ज कराई है.
'आरोपों को बताया निराधार'
वहीं इस बाबत जब सीआईडी कार्यालय में मौजूद एएसआई दिवाकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सीआईडी कार्यालय में किसी तरह की कोई डील नहीं हुई है.
'मामले की हो रही जांच'
बहरहाल जब इस मामले पर एएसपी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुसंधान की जा रही है. जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई की जाएगी.