रोहतासः बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. रोजाना कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, रोहतास में 55 साल के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. मृतक अकबरपुर इलाके का रहने वाला था. रोहतास के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने कोविड 19 से मौत की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक वह कई बीमारियों से पीड़ित था. कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज डेहरी के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया. पॉजिटिव को राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मेडिकल टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार
मौत के बाद डॉक्टरों ने मृतक का सैंपल कलेक्ट कर कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म किया कि वह कोरोना पॉजिटिव था. सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. मेडिकल की टीम गाइडलाइन के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया में जुटी है. बता दें कि रोहतास जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का यह चौथा मामला है.