ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 4 नाबालिग बच्चे हुए अनाथ, सिर से उठा मां-बाप दोनों का साया - कानूनी प्रक्रिया

ग्रामीण इन बच्चों को किसी सामाजिक संगठन के पास ही रखना चाहते हैं. उन्हें आए दिन शेल्टर होम में हो रही घटनाओं को लेकर डर है कि ये मासूम किसी घटना का शिकार न हो जाएं.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:58 AM IST

रोहतासः जिले में एक ही परिवार के चार नाबालिग बच्चे अनाथ हो गए हैं. मामला तिलौथू प्रखंड के कूड़ा गांव का है. इन बच्चों की परवरिश करने वाला फिलहाल कोई नहीं है. ऐसे में पिता की मौत के बाद ये बच्चे टूटे हुए छत के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं.

rohtas
अनाथ हुए चारों बच्चे

नाबालिग हैं चारों बच्चे
4 बच्चों में दो भाई और दो बहनें शामिल हैं. जय किशन सबसे बड़ा भाई है जिसकी उम्र 10 साल है, बड़ी बहन नंदिनी मिश्रा की उम्र 8 साल छोटी बहन स्वीटी मिश्रा की उम्र 6 साल और छोटे भाई कृष्णा मिश्रा की उम्र 4 साल है.

देखें रिपोर्ट

सिर से उठा पिता का साया
ग्रामीण देव कुमार मिश्रा ने बताया कि मां और पिता के इस दुनिया से जाने के बाद इन चारों बच्चों का आशियाना ही उजड़ गया. इन मासूमों को खुद पता नहीं कि उनके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पहले मां की मौत हो गई, फिर पिता का साया भी उनके सिर से उठ गया.

rohtas
घर में बुझा चूल्हा

दुखद घटना
वहीं, प्रखंड प्रमुख कपिल सिंह ने इन सभी बच्चों को अपने अनाथ आश्रम में रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. इन सभी बच्चों को वो अपने स्कूल में रखकर पूरी शिक्षा दिलाएंगे. सभी बच्चों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने अनाथ आश्रम में रखेंगे. इसको लेकर प्रमुख ने ग्रामीणों को भी सूचित कर दिया है.

rohtas
प्रखंड प्रमुख कपिल सिंह

सामाजिक संगठन के पास रखने के पक्ष में ग्रामीण
बहरहाल ग्रामीण इन बच्चों को किसी सामाजिक संगठन के पास ही रखना चाहते हैं. उन्हें आए दिन शेल्टर होम में हो रही घटनाओं को लेकर डर है कि ये मासूम किसी घटना का शिकार न हो जाएं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से इन जगहों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

रोहतासः जिले में एक ही परिवार के चार नाबालिग बच्चे अनाथ हो गए हैं. मामला तिलौथू प्रखंड के कूड़ा गांव का है. इन बच्चों की परवरिश करने वाला फिलहाल कोई नहीं है. ऐसे में पिता की मौत के बाद ये बच्चे टूटे हुए छत के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं.

rohtas
अनाथ हुए चारों बच्चे

नाबालिग हैं चारों बच्चे
4 बच्चों में दो भाई और दो बहनें शामिल हैं. जय किशन सबसे बड़ा भाई है जिसकी उम्र 10 साल है, बड़ी बहन नंदिनी मिश्रा की उम्र 8 साल छोटी बहन स्वीटी मिश्रा की उम्र 6 साल और छोटे भाई कृष्णा मिश्रा की उम्र 4 साल है.

देखें रिपोर्ट

सिर से उठा पिता का साया
ग्रामीण देव कुमार मिश्रा ने बताया कि मां और पिता के इस दुनिया से जाने के बाद इन चारों बच्चों का आशियाना ही उजड़ गया. इन मासूमों को खुद पता नहीं कि उनके उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पहले मां की मौत हो गई, फिर पिता का साया भी उनके सिर से उठ गया.

rohtas
घर में बुझा चूल्हा

दुखद घटना
वहीं, प्रखंड प्रमुख कपिल सिंह ने इन सभी बच्चों को अपने अनाथ आश्रम में रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. इन सभी बच्चों को वो अपने स्कूल में रखकर पूरी शिक्षा दिलाएंगे. सभी बच्चों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने अनाथ आश्रम में रखेंगे. इसको लेकर प्रमुख ने ग्रामीणों को भी सूचित कर दिया है.

rohtas
प्रखंड प्रमुख कपिल सिंह

सामाजिक संगठन के पास रखने के पक्ष में ग्रामीण
बहरहाल ग्रामीण इन बच्चों को किसी सामाजिक संगठन के पास ही रखना चाहते हैं. उन्हें आए दिन शेल्टर होम में हो रही घटनाओं को लेकर डर है कि ये मासूम किसी घटना का शिकार न हो जाएं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से इन जगहों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.