रोहतास: एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने लूट की योजना बना रहे मास्टरमाइंड सहित चार लुटेरों को अरेस्ट किया है. इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लूट के 81 हजार रुपये और लूट की एक बाइक की बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: CRPF जवान हत्याकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों में दो सगे भाई भी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राहुल और सन्नी सगे भाई हैं. वे फजलगंज के रहने वाले हैं. इसके अलावा सासाराम के तकिया का रहने वाला दानिश और डिहरी का लाल कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. डिहरी थाना क्षेत्र सुअरा के पास से इन सब की गिरफ्तारी हुई है.
आशीष भारती ने आगे बताया कि इन लोगों ने सासाराम, राजपुर, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. शराब तस्करी और हथियारों की खरीद-बिक्री में भी सभी की संलिप्तता है.