रोहतास: बिहार के रोहतास में बीजेपी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इससे बड़े शर्म की बात क्या हो सकती है कि सत्ताधारी राजद विधायक को ही अब इस सरकार में धमकी मिलने लगी है तो यहां आम लोगों का हाल क्या होगा. सरकार में सिर्फ सत्ताधारी दल के विधायक को धमकी मिलना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि यहां जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- 'बिहार में नीतीश से समझौता नहीं करने का BJP का फैसला सराहनीय'
महागठबंधन पर साधा निशाना : बता दें कि गोपालगंज के हथुआ के विधायक राजेश कुमार को एक युवक ने शराबी दोस्तों को छुड़ाने की पैरवी की थी. ऐसे में विधायक द्वारा इंकार करने से नाराज युवक ने फोन पर गोली से मारने की विधायक को धमकी दी थी. जिसे लेकर विधायक ने कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसको लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में लॉ एन्ड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
"बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार कोई काम नहीं कर रही है. यहां आए दिन लूट, हत्या, छिनतई, बलात्कर की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार सरकार व उनके अधिकारी सिर्फ और सिर्फ दारू और बालू की उगाही में लगे हैं." - इंजीनियर सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक भाजपा, डेहरी
RJD विधायक को मिली थी धमकी : बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव, गोपालगंज में हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार को धमकी मामले को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही. इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने महागठबंधन की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार व अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. शराबबंदी सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है. यहां सरकार के अधिकारी ही दारू बिकवा रहे हैं.