रोहतास: मधुबनी के महमदपुर गांव में होली के दिन रंगों से नहीं खून से होली खेली गई. जिसमें अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है. जिसको लेकर रोहतास के बिक्रमगंज से भाजपा के पूर्व नेता रहे राजेंद्र सिंह ने मधुबनी के मदनपुर हत्याकांड की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है. आज आम लोग प्रशासन से खौफजदा हैं. सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और इस सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे तेजस्वी, RJD की 7 सदस्यीय टीम भी रहेगी मौजूद
'जिस तरह से मधुबनी में दिनदहाड़े नरसंहार हुआ, लेकिन सरकार का कोई भी बड़ा मुलाजिम या नेता सुध लेने तक नहीं पहुंचा. सत्ताधारी पार्टी अपने एक एमएलसी को भेजकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ नहीं सकती है. इस संवेदनहीन सरकार को जनता के मुद्दे पर संवेदनशील होना पड़ेगा.'- राजेंद्र सिंह, पूर्व भाजपा नेता
पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
पूर्व भाजपा नेता ने दिनारा में कहा कि मधुबनी कांड सुशासन बाबू के साथ को मटियामेट कर दिया है. मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर खुद मदनपुर जा रहे हैं और पूरे मामले में सरकार से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हैं. राजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि शासन, प्रशासन और सरकार के लोग घटना के पीछे के कारणों का बयान कर रहे हैं, जबकि यह विधि व्यवस्था की समस्या है.
ये भी पढे़ं: मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"
जानें पूरा मामला
होली के दिन महमदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. जानकारी के अनुसार, सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई. फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.