रोहतास: जिले में कोरोना वायरस से 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. रोहतास में कोरोना से मौत की यह पहली घटना है. इस घटना के इलाके में हड़कंप का माहौल है.
नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात कुमार ने इस संबंध में बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने को लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय में भेजा गया था. उन्होंने कहा कि यहां उन्हें फौरन आईसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि मरीज सैंपल जांच की रिपोर्ट आने के पहले ही दम तोड़ दिया. बाद में रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
सासाराम के बारादरी की थी महिला
बता दें कि मृतक की शिनाख्त 60 वर्षीय व्यक्ति बारादरी का रहने वाला था. इनकी रिपोर्ट भी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल प्रशासन के लोग जानकारी खंगालने में लगे हैं.