ETV Bharat / state

Rohtas News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लगी आग, DVR लेकर भागे चोर

बिहार के रोहतास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में आग लग गई. शिवसागर थाना क्षेत्र इलाके में आग लगने से बैंक में रखे कंप्यूटर, सीपीयू समेत कई और भी महंगे सामान जलकर बर्बाद हो गए. आशंका जताई जा रही है कि बैंक से चोरी करने के लिए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 10:47 AM IST

शाखा प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव

रोहतास: बिहार के रोहतास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में आग (Fire In South Bihar Gramin Bank In Rohtas) लगने की खबर मिलने के बाद शाखा प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शाखा में चोरी करने आए लोगों को कुछ नहीं मिला तब उनलोगों ने इस तरह की आगजनी की है. इस अगलगी में बैंक में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू प्रिंटर समेत कई जरूरी दस्तावेज जल गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमुई: शॉर्ट सर्किट से ग्रामीण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

ग्रामीण बैंक में लगी आग: शिवसागर थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार की रात में आग लग गई. इस दौरान चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पीछे के खिड़की का ग्रिल भी उखाड़ा हुआ मिला है. घटनास्थल से मौके से एक माचिस भी बरामद की गई है.

"हमारे शाखा में आग लगने की सूचना पुलिस ने दिया. यहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि आग लगने से पूरा बैंक का सारा सामान जलकर राख में तब्दील में हो गया है. बैंक में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू ,प्रिंटर समेत कई जरूरी दस्तावेज जला दिए गए. बैंक में चोरी का असफल प्रयास के कारण आग लगाने की आशंका है". - मणिकांत श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक

पुलिस ने दी आग लगने की जानकारी: बैंक प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि शाखा में आग लग गई है. आनन-फानन में बैंक पहुंचे वहां जाकर पाया कि दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि बैंक में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही साथ बैंक का डीवीआर भी गायब कर दिया गया है. कैश गायब होने के संबंध में जांच की जा रही है.

एनएच के पास बैंक में लगी आग: बता दें कि शिवसागर का यह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ही स्थित है. सूचना मिलते ही शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. इधर, बैंक अधिकारी भी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं.


शाखा प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव

रोहतास: बिहार के रोहतास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में आग (Fire In South Bihar Gramin Bank In Rohtas) लगने की खबर मिलने के बाद शाखा प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शाखा में चोरी करने आए लोगों को कुछ नहीं मिला तब उनलोगों ने इस तरह की आगजनी की है. इस अगलगी में बैंक में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू प्रिंटर समेत कई जरूरी दस्तावेज जल गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमुई: शॉर्ट सर्किट से ग्रामीण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

ग्रामीण बैंक में लगी आग: शिवसागर थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार की रात में आग लग गई. इस दौरान चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पीछे के खिड़की का ग्रिल भी उखाड़ा हुआ मिला है. घटनास्थल से मौके से एक माचिस भी बरामद की गई है.

"हमारे शाखा में आग लगने की सूचना पुलिस ने दिया. यहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि आग लगने से पूरा बैंक का सारा सामान जलकर राख में तब्दील में हो गया है. बैंक में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू ,प्रिंटर समेत कई जरूरी दस्तावेज जला दिए गए. बैंक में चोरी का असफल प्रयास के कारण आग लगाने की आशंका है". - मणिकांत श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक

पुलिस ने दी आग लगने की जानकारी: बैंक प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि शाखा में आग लग गई है. आनन-फानन में बैंक पहुंचे वहां जाकर पाया कि दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि बैंक में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही साथ बैंक का डीवीआर भी गायब कर दिया गया है. कैश गायब होने के संबंध में जांच की जा रही है.

एनएच के पास बैंक में लगी आग: बता दें कि शिवसागर का यह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ही स्थित है. सूचना मिलते ही शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. इधर, बैंक अधिकारी भी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.