रोहतास: बिहार के रोहतास में शुक्रवार की रात फल मंडी में भीषण आग (Fire In Fruit Market In Rohtas) लग गई. विक्रमगंज थाना क्षेत्र में तेंदुनी चौक के पास फल मंडी में अगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जबकि आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग देखते ही देखते इतनी भीषण तरीके से फैली कि आग की लपटें काफी दूर तक देखी गई. जानकारी के मुताबिक इस अगलगी में लाखों रुपये के सामान बर्बाद होने की सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें- Fire In Begusarai : बीच सड़क पर अचानक से धू-धूकर जली स्कॉर्पियो, आसमान तक उठने लगे आग के शोले
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: शहर अंतर्गत विक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदुनी चौक के पास फल मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के स्थानीय सभी लोग अपने अपने घर से निकलकर आग को बुझाने के लिए काफी मेहनत किया. तब जाकर आग को काबू में किया गया. इस तरह की आग को देखकर दूर- दूर तक इलाके में आग की लपटें देखी गई.
पुलिस ने दमकलकर्मियों को दी सूचना: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलाया. तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें कितनी तेजी से फैली है. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फल मंडी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. इस अगलगी में डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
"फल मंडी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. इस अगलगी में डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है". प्रमोद कुमार, फल विक्रेता