रोहतास: बिहार के रोहतास के करगहर इलाके में दो सहोदर भाइयों के बीच धान की रोपनी को लेकर विवाद (Fight Over Land Dispute) हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक व्यक्ति हथियार के साथ पहुंच गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Rohtas Viral Video) कर दिया. इधर, वीडियो के वारयल होते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल
जमीन को लेकर हुआ विवाद: जानकारी के अनुसार यह घटना करगहर इलाके के खरहना गांव की है. जमीन के एक टुकड़े को लेकर गांव के राधेश्याम सिंह और सूर्यवंश सिंह के बीच विवाद चल रहा है. इसी बीच एक पक्ष विवादित जमीन पर धान की रोपनी के लिए पहुंच गया. जिसके विरोध में दूसरे पक्ष से लोग पहुंच गए. इस नोकझोंक के दौरान खेत पर एक शख्स राइफल लेकर पहुंच गया. वीडियो में वह दूसरे पक्ष के लोगों को मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है. पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: ये हैं बिहार के रंगीन टीचर.. बच्चों के साथ बैठकर देखते हैं अश्लील गाने, शिक्षा विभाग में हड़कंप
वीडियो हो रहा वायरल: इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल दिया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस के अनुसार वीडियो की सत्यता की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस मामले को लेकर दोनों पक्ष में से किसी ने थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. लेकिन मामला गंभीर होने के कारण जांच चल रही है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.