रोहतास: जिले में कम यूरिया का वितरण (Shortage of Urea In Rohtas) लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. प्रशासन के लाख दावों के बीच यूरिया खाद के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. वहीं स्थिति ऐसी आ गई है कि अब खाद के लिए लोग आपस में लड़ने-भिड़ने के लिए भी तैयार हो गए हैं. मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के बिस्कोमान स्थिति खाद वितरण केंद्र का है.
पढ़े-बक्सर में यूरिया के लिए हाहाकार, सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही खाद
यूरिया के लिए हुई मारपीट: मामला जिला मुख्यालय सासाराम के बिस्कोमान परिसर का है. जहां आज यूरिया खाद वितरण के दौरान लाइन में लगने को लेकर किसानों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट में कई लोगों को चोट लगी है. एक खाद के लिए कतार में लगे किसानों के बीच बहुत देर तक लात-घुसा चला. वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे किसान एक दूसरे पर मुक्कों की बौछार कर रहे हैं.
लाइन लगाकर भी नहीं मिलता है खाद: बता दें कि यह मारपीट सिर्फ एक खाद के लिए हुई है. सुबह से ही किसान कतार में लगे रहते हैं, जिस कारण लोग की मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जा रहे है. स्थिति यह होती है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी जब उर्वरक नहीं मिलता है, तो किसान परेशान हो जाते हैं. इतना ही नहीं कतार में महिलाएं भी हैं. लोगों का कहना है कि खाद के लिए उन लोगों को मारामारी करनी पड़ रही है.