रोहतासः देश में जहां एक तरफ दीपावली के पर्व को लेकर लोग खुशिया मना रहे है. वहीं जिले में दूसरी तरफ एक परिवार की दबंगो ने खुशियां छिन ली. दरअसल रोहतास में आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला सहित दो अन्य जख्मी हो गए. घटना बड्डी ओपी इलाके के चकिया टोला की है.
आपसी विवाद में हुई मारपीट
बताया जाता है कि नाले से पानी निकासी को लेकर 2 दिनों से विवाद चल रहा था. उसी को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें 50 वर्षीय बाउद बिंद की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद गांव में तनाव है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है.
गर्दन दबा कर की गई हत्या
मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को पहले तो पीटा गया, फिर गला दबा कर हत्या कर दी गईं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.