रोहतास: प्रदेश की सभी पार्टियां अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. साथ संभावित प्रत्याशी भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में अभी से जुट गए हैं. पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन ने रोहतास में चुनावी अभियान शुरू कर दिया है.
बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. फिरोज हुसैन ने फिर से विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. इसके लिए क्षेत्र में अभी से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में वे डेहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM मांझी ने की JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा, केंद्र सरकार को बताया तानाशाह
उपचुनाव में हारे थे फिरोज हुसैन
बता दें कि अलकतरा घोटाला मामले में राजद नेता और पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को जेल जाना पड़ा, जिससे उनकी सदस्यता चली गई थी. इसके बाद डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद ने इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन को उपचुनाव में उतारा था. इस उपचुनाव में बीजेपी के सत्यनारायण यादव ने उन्हें भारी मतों से चुनाव हाराया था.