ETV Bharat / state

रोहतास के DSP ऑफिस से महिला होमगार्ड जवान गायब! परेशान बेटी ने थाने में की शिकायत - Rohtas Female constable

Rohtas constable missing : रोहतास में एक महिला सिपाही गायब हो गई हैं. परिवार वालों की तरफ से मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 10:32 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में एक महिला सिपाही के गायब होने मामला सामने आया है. ऐसे में परेशान महिला सिपाही के परिजनों ने डेहरी मुफस्सिल थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. दअरसल डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ दुसाधी गांव निवासी बिक्रमगंज डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित महिला गृह रक्षिका के लापता होने की शिकायत डेहरी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है.

26 दिसंबर से कोई पता नहीं चला : जानकारी के मुताबिक, दर्ज प्राथमिकी में तेंदुआ दुसाधी गांव निवासी गीतांजलि कुमारी ने कहा है, कि उसकी मां रीमा देवी बिक्रमगंज डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित है. जो 25 दिसंबर को अपने गांव आयी. 26 दिसंबर की दोपहर उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया जिसने अपना नाम शत्रुघन कुमार भगवान बीघा दाउदनगर का निवासी बताया.

'मेरी मां को गायब कर दिया गया' : उनकी मां से कहा कि दाउदनगर में एक अच्छा ओझा है, जिससे आपको दिखवा देंगे. वह मेरी मां को लेकर चला गया. इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी. काफी खोज दिन के बाद भी वह वापस नहीं लौट पाई. ऐसे में उसे आशंका है, कि उसकी मां शत्रुघन कुमार द्वारा ही उसकी मां को गायब किया गया है. तथा उसकी मां के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जताई गई है.

''प्राथमिकि दर्ज कर सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.''- बिद्याभूषण, थानाध्यक्ष, डेहरी मुफ्फसिल

रोहतास : बिहार के रोहतास में एक महिला सिपाही के गायब होने मामला सामने आया है. ऐसे में परेशान महिला सिपाही के परिजनों ने डेहरी मुफस्सिल थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. दअरसल डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ दुसाधी गांव निवासी बिक्रमगंज डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित महिला गृह रक्षिका के लापता होने की शिकायत डेहरी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है.

26 दिसंबर से कोई पता नहीं चला : जानकारी के मुताबिक, दर्ज प्राथमिकी में तेंदुआ दुसाधी गांव निवासी गीतांजलि कुमारी ने कहा है, कि उसकी मां रीमा देवी बिक्रमगंज डीएसपी कार्यालय में पदस्थापित है. जो 25 दिसंबर को अपने गांव आयी. 26 दिसंबर की दोपहर उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया जिसने अपना नाम शत्रुघन कुमार भगवान बीघा दाउदनगर का निवासी बताया.

'मेरी मां को गायब कर दिया गया' : उनकी मां से कहा कि दाउदनगर में एक अच्छा ओझा है, जिससे आपको दिखवा देंगे. वह मेरी मां को लेकर चला गया. इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी. काफी खोज दिन के बाद भी वह वापस नहीं लौट पाई. ऐसे में उसे आशंका है, कि उसकी मां शत्रुघन कुमार द्वारा ही उसकी मां को गायब किया गया है. तथा उसकी मां के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जताई गई है.

''प्राथमिकि दर्ज कर सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.''- बिद्याभूषण, थानाध्यक्ष, डेहरी मुफ्फसिल

ये भी पढ़ें :-

हद हो गई..! रोहतास में पुलिस चरा रही है बकरियां, जानिए क्या है पूरा मामला

रोहतास में थाना परिसर से हथकड़ी के साथ 'विधायक' फरार, 4 महीने में पकड़ाया लेकिन हो गया फुर्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.