रोहतास: बिहार के रोहतास में मछली पकड़ने के दौरान पिता-पुत्र की मौत नदी में डूबने से (Father And Son Died While Fishing In Rohtas) हो गई. हादसा बिक्रमगंज इलाके के रेलवे पुल के समीप हुई है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया
पुत्र को बचाने के चक्कर में गयी पिता की जान: जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के नीचे कांव नदी में मछली मारने के दौरान पिता पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की संजय सोनी और उसका पुत्र अनमोल सोनी के रूप में हुई है. दरअसल, मछली पकड़ने के दौरान पुत्र अनमोल डूबने लगा. जिसे देख पिता संजय पुत्र को बचाने के लिए पानी में कूद गया. लेकिन गहने पानी में होने के कारण दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गयी.
"मछली पकड़ने के दौरान इन दोनों पिता और पुत्र की डूबने से मौत हो गयी. बिक्रमगंज के कांव नदी में ये हादसा हुआ है. खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया" -सोनू कुमार, स्थानीय ग्रामीण
नदी से पिता-पुत्र का शव किया गया बरामद: घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिता-पुत्र का शव पानी से बरामद कर लिया. इसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो दोनों पिता-पुत्र की मौत नदी के पानी में डूबने से हुई है. इधर, मौत की खबर लगते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.