रोहतास: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े मूल्य पर जिले में किसान महासभा के किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने तीनों कृषि कानून और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को वापस लेने की मांग की.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: भाकपा नेताओं ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना, नए कृषि कानून पर जताया विरोध
किसानों ने की मांग
दरसअल, जिले के करगहर में पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को कम करने की मांग को लेकर किसान महासभा से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहें किसानों ने करगहर बाजार में पीएम की शव यात्रा भी निकाली. इस दौरान ठेला गाड़ी पर मोटर साइकिल लादकर घुमाया गया. साथ ही किसान हाथ में लालटेन और उपले लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया. वहीं केंद्र सरकार से घरेलू गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की.
यह भी पढ़ें - धनरूआ में धान जलाकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
किसान नेता रामाशंकर सरकार ने कहा कि देश मे पेट्रोल का रेट शतक पर कर चुका है. ऐसे में केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. इन लोगों ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. साथ ही डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के मूल्य नियंत्रण की मांग की. बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करगहर प्रखंड अंचल कार्यालय पर अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.