ETV Bharat / state

राज्य के कई जिलों में टिड्डी दल का आतंक, दहशत में किसान

रोहतास और बक्सर में किसान किसी तरह शोर कर के इन्हें भगाने की कोशिश में जुटे नजर आए. टिड्डियों के दल को देखकर किसान सहमे हुए हैं. टिड्डी दल खासकर सब्जी की फसलों और धान के बिचड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इन कीड़ों पर कीटनाशक का भी प्रभाव नहीं पड़ रहा.

locust attack in bihar
locust attack in bihar
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:04 PM IST

रोहतास/बक्सर: राज्य के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों टिड्डी दल का आतंक मचा है. ये कीड़े लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पाकिस्तान से निकला टिड्डियों का समूह गुरुग्राम, हरियाणा, यूपी के रास्ते बिहार पहुंचा. टिड्डी दल के हमले के बाद कृषि विभाग ने पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

locust attack in bihar
टिड्डी दल ने फसलों को किया बर्बाद

टिड्डी दल ने किसानों को रुलाया खून के आंसू
साल 2020 शायद अब तक किसी के लिए भी अच्छा नहीं गुजरा. देश के किसानों के लिए ये साल बेहद भयावह बीत रहा है. एक तरफ लॉकडाउन की मार से कई किसानों ने तैयार फसलों को नदी के पानी में बहा दिया. इसके बाद बेमौसम बरसात ने कहर बरपाया और अब सबसे खतरनाक टिड्डी दल का आतंक सता रहा है. इन भयानक कीड़ों ने न जाने कितने किसानों को खून के आंसू रुलाया.

locust attack in bihar
सब्जी की फसल पर टिड्डी का हमला

कीटनाशक का भी प्रभाव भी बेअसर
रोहतास और बक्सर में किसान किसी तरह शोर करके इन्हें भगाने की कोशिश में जुटे नजर आए. टिड्डियों के दल को देखकर किसान सहमे हुए हैं. टिड्डी दल खासकर सब्जी की फसलों और धान के बिचड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इन कीड़ों पर कीटनाशक का भी प्रभाव नहीं पड़ रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रभावित इलाके में फायर ब्रिगेड के जरिए छिड़काव
बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमन की माने तो टिड्डियों के उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की सूचना से ही एहतियात बरत रहे हैं. प्रभावित इलाके में फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा छिड़काव करवाए जा रहे हैं, ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है.

locust attack in bihar
टिड्डी दल का हमला

टिड्डियों के छोटे समूह के आक्रमण की सूचना
वहीं कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रोहतास के कोचस प्रखंड अंतर्गत सरैया पंचायत के खैरा ग्राम में टिड्डियों के छोटे समूह के आक्रमण की सूचना मिली थी. इस पर पौधा संरक्षण विभाग और अग्निशमन दस्ते ने रात में ही नियंत्रण कर लिया.

locust attack in bihar
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

किसानों को आश्वासन
प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि विभाग, जिला प्रशासन और अग्निशमन के पदाधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट है. पटना के सभी 23 प्रखंडों और सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा.

रोहतास/बक्सर: राज्य के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों टिड्डी दल का आतंक मचा है. ये कीड़े लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पाकिस्तान से निकला टिड्डियों का समूह गुरुग्राम, हरियाणा, यूपी के रास्ते बिहार पहुंचा. टिड्डी दल के हमले के बाद कृषि विभाग ने पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

locust attack in bihar
टिड्डी दल ने फसलों को किया बर्बाद

टिड्डी दल ने किसानों को रुलाया खून के आंसू
साल 2020 शायद अब तक किसी के लिए भी अच्छा नहीं गुजरा. देश के किसानों के लिए ये साल बेहद भयावह बीत रहा है. एक तरफ लॉकडाउन की मार से कई किसानों ने तैयार फसलों को नदी के पानी में बहा दिया. इसके बाद बेमौसम बरसात ने कहर बरपाया और अब सबसे खतरनाक टिड्डी दल का आतंक सता रहा है. इन भयानक कीड़ों ने न जाने कितने किसानों को खून के आंसू रुलाया.

locust attack in bihar
सब्जी की फसल पर टिड्डी का हमला

कीटनाशक का भी प्रभाव भी बेअसर
रोहतास और बक्सर में किसान किसी तरह शोर करके इन्हें भगाने की कोशिश में जुटे नजर आए. टिड्डियों के दल को देखकर किसान सहमे हुए हैं. टिड्डी दल खासकर सब्जी की फसलों और धान के बिचड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इन कीड़ों पर कीटनाशक का भी प्रभाव नहीं पड़ रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रभावित इलाके में फायर ब्रिगेड के जरिए छिड़काव
बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमन की माने तो टिड्डियों के उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की सूचना से ही एहतियात बरत रहे हैं. प्रभावित इलाके में फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा छिड़काव करवाए जा रहे हैं, ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है.

locust attack in bihar
टिड्डी दल का हमला

टिड्डियों के छोटे समूह के आक्रमण की सूचना
वहीं कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रोहतास के कोचस प्रखंड अंतर्गत सरैया पंचायत के खैरा ग्राम में टिड्डियों के छोटे समूह के आक्रमण की सूचना मिली थी. इस पर पौधा संरक्षण विभाग और अग्निशमन दस्ते ने रात में ही नियंत्रण कर लिया.

locust attack in bihar
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

किसानों को आश्वासन
प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि विभाग, जिला प्रशासन और अग्निशमन के पदाधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट है. पटना के सभी 23 प्रखंडों और सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.