रोहतास: सूर्यपूरा में परिवार नियोजन मेले का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में छोटा परिवार सुखी परिवार, दो बच्चे सबसे अच्छे जैसे संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया.
परिवार नियोजन मेला
परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मेले में बताया गया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए आज भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कई साधन उपलब्ध है. मेले में 15 महिलाओं ने अंतरा का इंजेक्शन लिया जबकि बंध्याकरण के लिए 12 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. जिनका आगामी शनिवार को बंध्याकरण किया जायेगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यपालक सहायकों को पुलिस ने पीटा
लोगों को किया गया जागरूक
स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पर सरकार का बहुत बड़ा फोकस है. जो सरल आसान तरीका से पुरुष नसबंदी का सफल ऑपरेशन किया जाता है. परिवार नियोजन अभियान में पुरुषों को चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जनसंख्या नियंत्रण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो.