ETV Bharat / state

महिलाओं को मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजते थे बदमाश, विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा - रोहतास में दबंगों ने महिलाओं को पीटा

Rohtas Crime News : जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजे जाने की शिकायत करने पर दबंगों ने महिलाओं समेत पूरा को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में दबंगों ने महिलाओं को पीटा
रोहतास में दबंगों ने महिलाओं को पीटा
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:36 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में ( Crime In Rohtas ) मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के महिला समेत 4 (Woman Beaten In Rohtas ) को पीट-पीट कर घायल कर दिया. मामला शिवसागर थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना के बाद रोहतास पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन, पहले दिन दिखाई गई 'तारे जमीन पर' फिल्म

बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के तीन महिला सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल के परिजन छोटेलाल साह ने बताया कि उसके परिवार के महिलाओं के मोबाइल पर गांव के ही कुछ लोग गंदे-गंदे मैसेज भेजा करते थे. जिसका पहले भी विरोध हुआ था और मारपीट हुई थी. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी. लेकिन फिर उन लोगों ने जब मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे तो विरोध किया गया.


परिजनों ने बताया कि शिकायत के बाद गांव के ही बदमाशों ने उनके परिजन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गई हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'


वहीं, शिव सागर थाने की पुलिस ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि इन दोनों परिवारों के बीच पूर्व से ही विवाद चला रहा है. इसके पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा आपस में मारपीट की घटना हुई थी. पूर्व के हुए विवाद के कारण ही रविवार को मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में ( Crime In Rohtas ) मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के महिला समेत 4 (Woman Beaten In Rohtas ) को पीट-पीट कर घायल कर दिया. मामला शिवसागर थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना के बाद रोहतास पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन, पहले दिन दिखाई गई 'तारे जमीन पर' फिल्म

बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के तीन महिला सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल के परिजन छोटेलाल साह ने बताया कि उसके परिवार के महिलाओं के मोबाइल पर गांव के ही कुछ लोग गंदे-गंदे मैसेज भेजा करते थे. जिसका पहले भी विरोध हुआ था और मारपीट हुई थी. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी. लेकिन फिर उन लोगों ने जब मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे तो विरोध किया गया.


परिजनों ने बताया कि शिकायत के बाद गांव के ही बदमाशों ने उनके परिजन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में तीन महिलाएं घायल हो गई हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'


वहीं, शिव सागर थाने की पुलिस ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि इन दोनों परिवारों के बीच पूर्व से ही विवाद चला रहा है. इसके पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा आपस में मारपीट की घटना हुई थी. पूर्व के हुए विवाद के कारण ही रविवार को मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.