ETV Bharat / state

रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार

रोहतास जिले में 60 फीट लंबे पुल की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत 8 लोगों को (Criminals Arrested In Bridge Theft Case in Rohtas) गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गई सामान को भी बरामद कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

पुल चोरी मामले में 8 अपराधियों की गिरफ्तारी
पुल चोरी मामले में 8 अपराधियों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 6:38 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में चर्चित 60 फीट लंबे पुल की चोरी (Bridge Theft Case Exposed in Rohtas) कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत चोरी की घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर समेत 3100 नकद भी बरामद की गई है. एसपी निर्देश पर गठित SIT की टीम को इस मामले में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें: OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. गाड़ी पर लादकर ले गए

रोहतास के चर्चित पुल चोरी मामले का खुलासा: वहीं, एसपी आशीष भारती बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसकी मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे थे. जहां अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्म कांटा पर वजन कराया गया था. जिसमें सिंचाई विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया था. एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के मास्टरमाइंड सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह हैं. कैमूर के रहने वाले राधेश्याम सिंह के इशारे पर ही पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड में अमियावर गांव के RJD नेता कल्याण भारद्वाज की भी संलिप्ता सामने आयी है. अपराधियों से दस हजार रुपये लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया था. अपराधियों के पास से पुलिस ने 3100 रुपये नकद भी बरामद किया है.

पुल चोरी में शामिल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी: एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में शामिल स्थानीय स्तर पर अमियावर गांव के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है. जिसके इशारे पर अपराधी चंदन कुमार के पिकअप गाड़ी से चोरी का सामान ढोने के लिए उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने कहा कि पुल चोरी करने में इस्तेमाल किए गए सामान को बरामद कर लिया गया है. जिसमें जेसीबी, एक पिकअप वैन, 247 किलो का 10 लोहे का गटर, दो गैस सिलेंडर, दो गैस कटर भी बरामद किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी का एसपी ने दावा किया है.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या है?'

सिंचाई विभाग के SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार: बता दें कि चोरी मामले में सिंचाई विभाग के राधेश्याम सिंह (एसडीओ सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज), अरविंद कुमार मौसमी कर्मचारी नहर विभाग नासरीगंज, चंदन कुमार अमियावर नासरीगंज, शिवकल्याण भारद्वाज RJD नेता अमियावर, मनीष कुमार अकोढ़ी गोला. सच्चिदानंद सिंह अकोढ़ी गोला, गोपाल कुमार अकोढ़ी गोला, चंदन कुमार और रामनरेश सिंह अकोढ़ी गोला के रहने वाले की गिरफ्तारी हुई.

लगभग 50 साल पुरानी पुल की हुई थी चोरी: बता दें कि अमियावर में आरा कैनाल नहर पर सन 1972 के आसपास बने लोहे के पुल को उखाड़कर इसके मलबे को ट्रक पर लादकर अपराधी दिनदहाड़े ले गए थे. लेकिन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. ग्रामीण बताते हैं कि पुल को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़कर और गैस कटर से काटकर मलबे को वाहनों में लादकर कहीं ले जाया गया. यह पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग 25 फिट की दूरी पर स्थित था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में चर्चित 60 फीट लंबे पुल की चोरी (Bridge Theft Case Exposed in Rohtas) कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत चोरी की घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर समेत 3100 नकद भी बरामद की गई है. एसपी निर्देश पर गठित SIT की टीम को इस मामले में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें: OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. गाड़ी पर लादकर ले गए

रोहतास के चर्चित पुल चोरी मामले का खुलासा: वहीं, एसपी आशीष भारती बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसकी मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे थे. जहां अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्म कांटा पर वजन कराया गया था. जिसमें सिंचाई विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया था. एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के मास्टरमाइंड सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह हैं. कैमूर के रहने वाले राधेश्याम सिंह के इशारे पर ही पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड में अमियावर गांव के RJD नेता कल्याण भारद्वाज की भी संलिप्ता सामने आयी है. अपराधियों से दस हजार रुपये लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया था. अपराधियों के पास से पुलिस ने 3100 रुपये नकद भी बरामद किया है.

पुल चोरी में शामिल 8 अपराधियों की गिरफ्तारी: एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में शामिल स्थानीय स्तर पर अमियावर गांव के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है. जिसके इशारे पर अपराधी चंदन कुमार के पिकअप गाड़ी से चोरी का सामान ढोने के लिए उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने कहा कि पुल चोरी करने में इस्तेमाल किए गए सामान को बरामद कर लिया गया है. जिसमें जेसीबी, एक पिकअप वैन, 247 किलो का 10 लोहे का गटर, दो गैस सिलेंडर, दो गैस कटर भी बरामद किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी का एसपी ने दावा किया है.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या है?'

सिंचाई विभाग के SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार: बता दें कि चोरी मामले में सिंचाई विभाग के राधेश्याम सिंह (एसडीओ सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज), अरविंद कुमार मौसमी कर्मचारी नहर विभाग नासरीगंज, चंदन कुमार अमियावर नासरीगंज, शिवकल्याण भारद्वाज RJD नेता अमियावर, मनीष कुमार अकोढ़ी गोला. सच्चिदानंद सिंह अकोढ़ी गोला, गोपाल कुमार अकोढ़ी गोला, चंदन कुमार और रामनरेश सिंह अकोढ़ी गोला के रहने वाले की गिरफ्तारी हुई.

लगभग 50 साल पुरानी पुल की हुई थी चोरी: बता दें कि अमियावर में आरा कैनाल नहर पर सन 1972 के आसपास बने लोहे के पुल को उखाड़कर इसके मलबे को ट्रक पर लादकर अपराधी दिनदहाड़े ले गए थे. लेकिन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. ग्रामीण बताते हैं कि पुल को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़कर और गैस कटर से काटकर मलबे को वाहनों में लादकर कहीं ले जाया गया. यह पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग 25 फिट की दूरी पर स्थित था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 10, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.