ETV Bharat / state

रियल ने फिर से 'रील' को दोहराया, 'असल में जिंदा, कागज पर मृतक'

बीते महीने सतीश कौशिक निर्देशित और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'कागज' मूवी ओटीटी प्लेट फार्म पर रिलीज की गई थी. जिसमें संपत्ति के लालच में आकर रिश्तेदारों ने युवक को कागज पर मृतक घोषित कर दिया था. रोहतास की यह घटना हू बहू एक जैसी हैं. पढ़ें पूरी खबर....

रोहतास में जिंदा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र
रोहतास में जिंदा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 1:50 PM IST

रोहतास: जिले से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. रियल लाइफ ने एक बार फिर से रील लाइफ के किरदार को दोहराया है. यह घटना काल्पनिक नहीं पूर्णत वास्तविक हैं. इसके किरदार के नाम और घटना का स्थान नहीं बदला गया है. दरअसल जिले में संपत्ति की लालच में परिजनों ने एक जिंदा शख्स को कागज पर 'मृतक' घोषित कर दिया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई, जमानत मिली तो जेल से बाहर होंगे लालू यादव

एसपी से पीड़ित ने कहा- 'जिंदा हूं हुजूर'
घटना जिले के बघेला थाना क्षेत्र के पंचखोरी गांव की है. जहां विजय कुमार सिंह ने अपने भाई पर जमीन हथियाने और कागज के पन्ने पर उसे मृतक घोषित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित शख्स अब अपने जिंदा होने का सबूत लिए 'सशरीर' पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया.

पीड़ित विजय सिंह ने बताया की उनके भाई कई साल से उन्हें प्रताड़ित करते हैं. विजय ने बताया कि उसके भाई ने धमकी दिया था कि अगर जमीन उसके नाम नहीं लिखा तो वह जान से मार देगा. अपने भाई पर आरोप लगाते हुए विजय ने कहा कि संपत्ति के लालच में कई बार मारने का प्रयास भी किया गया.

यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी विधान पार्षद के रूप में लेंगे शपथ, CM नीतीश सहित कई मंत्री होंगे मौजूद

जान बचाने के लिए औरंगाबाद में रह रहा था पीड़ित
वहीं, पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के धमकियों से इतने डर गए थे कि पास के औरंगाबाद जिले में कई दिनों तक पहचान छिपाकर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी रिश्तेदारों को लगी तो वह उन्हें अपने घर ले आए. वहीं, एसपी आशीष भारती ने 'मृतक' की के न्याय की गुहार सुन कर संबंधित थाने को मामले की जांच करने का निर्देश दिए हैं.

रोहतास: जिले से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. रियल लाइफ ने एक बार फिर से रील लाइफ के किरदार को दोहराया है. यह घटना काल्पनिक नहीं पूर्णत वास्तविक हैं. इसके किरदार के नाम और घटना का स्थान नहीं बदला गया है. दरअसल जिले में संपत्ति की लालच में परिजनों ने एक जिंदा शख्स को कागज पर 'मृतक' घोषित कर दिया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई, जमानत मिली तो जेल से बाहर होंगे लालू यादव

एसपी से पीड़ित ने कहा- 'जिंदा हूं हुजूर'
घटना जिले के बघेला थाना क्षेत्र के पंचखोरी गांव की है. जहां विजय कुमार सिंह ने अपने भाई पर जमीन हथियाने और कागज के पन्ने पर उसे मृतक घोषित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित शख्स अब अपने जिंदा होने का सबूत लिए 'सशरीर' पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया.

पीड़ित विजय सिंह ने बताया की उनके भाई कई साल से उन्हें प्रताड़ित करते हैं. विजय ने बताया कि उसके भाई ने धमकी दिया था कि अगर जमीन उसके नाम नहीं लिखा तो वह जान से मार देगा. अपने भाई पर आरोप लगाते हुए विजय ने कहा कि संपत्ति के लालच में कई बार मारने का प्रयास भी किया गया.

यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी विधान पार्षद के रूप में लेंगे शपथ, CM नीतीश सहित कई मंत्री होंगे मौजूद

जान बचाने के लिए औरंगाबाद में रह रहा था पीड़ित
वहीं, पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के धमकियों से इतने डर गए थे कि पास के औरंगाबाद जिले में कई दिनों तक पहचान छिपाकर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी रिश्तेदारों को लगी तो वह उन्हें अपने घर ले आए. वहीं, एसपी आशीष भारती ने 'मृतक' की के न्याय की गुहार सुन कर संबंधित थाने को मामले की जांच करने का निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 1:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.