ETV Bharat / state

रोहतासः शराब पीकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली, मामला दर्ज

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं और इसे लेकर विवाद भी होते रहते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:32 PM IST

प्रवीण
प्रवीण

रोहतासः अकोढ़ीगोला थाना के भलुआ गांव में शराब के नशे में धुत एक यवक ने गांव के ही एक दूसरे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद युवक प्रवीण कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि शराब को लेकर विवाद हुआ था.

बताया जाता है कि आरोपी युवक राहुल कुमार देर रात वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान प्रवीण कुमार भी गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस अपने घर लौट रहा था. लौटने के कर्म ही दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और तू-तू मैं-मैं होने लगी.

'पहले से नहीं था कोई विवाद'
राहुल कुमार शराब के नशे में इतना धुत था. देखते ही देखते राहुल कुमार ने प्रवीण कुमार के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. वहीं घायल प्रवीण कुमार ने बताया कि राहुल से उसका किसी भी तरह का कभी कोई विवाद नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

घायल सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने प्रवीण कुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल प्रवीण कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

रोहतासः अकोढ़ीगोला थाना के भलुआ गांव में शराब के नशे में धुत एक यवक ने गांव के ही एक दूसरे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद युवक प्रवीण कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि शराब को लेकर विवाद हुआ था.

बताया जाता है कि आरोपी युवक राहुल कुमार देर रात वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान प्रवीण कुमार भी गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस अपने घर लौट रहा था. लौटने के कर्म ही दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और तू-तू मैं-मैं होने लगी.

'पहले से नहीं था कोई विवाद'
राहुल कुमार शराब के नशे में इतना धुत था. देखते ही देखते राहुल कुमार ने प्रवीण कुमार के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. वहीं घायल प्रवीण कुमार ने बताया कि राहुल से उसका किसी भी तरह का कभी कोई विवाद नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

घायल सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने प्रवीण कुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल प्रवीण कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.