ETV Bharat / state

रोहतास: काले हिरण की हत्या कर सींग काटने के मामले में ड्राइवर गिरफ्तार - एक सींग बरामद

डीएफओ ने बताया कि हिरण की हत्या कर सिंग काटने के आरोप में हिरासत में लिये गये चालक की निशानदेही पर एक सिंग को बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे सींग की खोज अभी जारी है.

सींग बरामद
सींग बरामद
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:43 AM IST

रोहतास: जिले के राजपुर थाना इलाके के पडरिया गांव में बीते दिनों काले हिरण की हत्या कर सींग काटने के मामला का खुलासा हुआ है. इसकी हत्या का आरोप विभाग के ही ड्राइवर पर लगा है. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. उसकी निशानदेही पर एक सींग भी बरामद कर लिया गया है.

विभाग के ही ड्राइवर पर आरोप
काले हिरण की हत्या कर सींग काटने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई थी. जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया. ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में ड्राइवर ने वारदात कबूल की. डीएफओ प्रद्युमन ने घटना वाले इलाके का दौरा किया. चालक की निशानदेही पर हिरण का एक सींग बरामद किया गया.

आरोपी ड्राइवर का पहचान पत्रड
आरोपी ड्राइवर का पहचान पत्रड

डीएफओ ने बताया कि हिरण की हत्या कर सिंग काटने के आरोप में हिरासत में लिये गये चालक की निशानदेही पर बघैला थाना से सौ गज दूर खेत में गाड़े गये एक सिंग को बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे सींग की खोज अभी जारी है.

'आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
चालक नीरज दुबे को वन विभाग ने हिरासत में रखा है. उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. काले हिरण की हत्या एक संगीन जुर्म है. मामले में संलिप्त चालक और अज्ञात के खिलाफ पराथमिकी दर्ज हुई है. जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. डीएफओ का कहना है कि जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसे हत्या की सजा भुगतनी होगी. एक सवाल के जवाब मे डीएफओ ने कहा कि थाना का चालक ऑन ड्यूटी था. ऐसे में थाने के अन्य पुलिस की संलिप्तता की बात करना उचित नहीं है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

रोहतास: जिले के राजपुर थाना इलाके के पडरिया गांव में बीते दिनों काले हिरण की हत्या कर सींग काटने के मामला का खुलासा हुआ है. इसकी हत्या का आरोप विभाग के ही ड्राइवर पर लगा है. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. उसकी निशानदेही पर एक सींग भी बरामद कर लिया गया है.

विभाग के ही ड्राइवर पर आरोप
काले हिरण की हत्या कर सींग काटने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई थी. जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया. ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में ड्राइवर ने वारदात कबूल की. डीएफओ प्रद्युमन ने घटना वाले इलाके का दौरा किया. चालक की निशानदेही पर हिरण का एक सींग बरामद किया गया.

आरोपी ड्राइवर का पहचान पत्रड
आरोपी ड्राइवर का पहचान पत्रड

डीएफओ ने बताया कि हिरण की हत्या कर सिंग काटने के आरोप में हिरासत में लिये गये चालक की निशानदेही पर बघैला थाना से सौ गज दूर खेत में गाड़े गये एक सिंग को बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे सींग की खोज अभी जारी है.

'आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
चालक नीरज दुबे को वन विभाग ने हिरासत में रखा है. उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. काले हिरण की हत्या एक संगीन जुर्म है. मामले में संलिप्त चालक और अज्ञात के खिलाफ पराथमिकी दर्ज हुई है. जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. डीएफओ का कहना है कि जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसे हत्या की सजा भुगतनी होगी. एक सवाल के जवाब मे डीएफओ ने कहा कि थाना का चालक ऑन ड्यूटी था. ऐसे में थाने के अन्य पुलिस की संलिप्तता की बात करना उचित नहीं है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.