रोहतास: डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने जिले के बिक्रमगंज, सूर्यपुरा, दिनारा, दावथ के अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में चल रहे वैक्सीनेशन का जाएजा लिया. इसके साथ ही डीएम ने दिनारा सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण कर खाना का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें: बांकाः MLA रामनारायण मंडल ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लोगों से की बातचीत
मात्र 7 एक्टिव केस
डीएम ने सूर्यपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अस्पताल को नया भवन और चाहरदीवारी बनवाने के लिये रिपोर्ट मांगा. जबकि पीएसची में एनएम कर्मी सहित अन्य कई प्रकार के व्यवस्था के बारे में जायजा लिया. उन्होंने कोरोना को लेकर सूर्यपुरा प्रखंड के बारे में बताया कि यहां कोविड- 19 स्थिति बहुत हद तक ठीक है. अभी सिर्फ 7 एक्टिव केस है.
ये भी पढ़ें: छपरा: DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीएम ने कोविड-19 वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य केन्द्र में बने अलग-अलग सभी वार्डों के तहत दंतकक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, कोविड वैक्सीन सेंटर, हर्बल पार्क, मीटिंग हॉल विधि समेत सभी व्यवस्थाओं का जाएजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में मरीजों के लिए इलाज में किसी प्रकार की आवश्यकता पड़े तो, इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक जिला को तत्काल दे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाली असुविधा को जिला प्रशासन के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. जिससे बीमार लोगों का उपचार बेहतर तरीके से हो सके. बता दें कि अस्पताल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है.