ETV Bharat / state

Bihar Violence : सासाराम में बमबाजी पर बोले जिलाधिकारी- 'मामूली सुतली बम था, FSL करेगी जांच' - rohtas news

सासाराम में रामनवमी के बाद से भड़की हिंसा की चिंगारी अभी बुझी नहीं है, उपद्रवी तत्व रह-रहकर जिले में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. आज फिर शहर के मोची टोला इलाके में बम ब्लास्ट की घटना सामने आई, हालांकि डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि ये मामूली सुतली बम था, जो मौके से बरामद किया गया.

सासाराम ब्लास्ट अपडेट
सासाराम ब्लास्ट अपडेट
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 12:46 PM IST

सासाराम में बम विस्फोट

सासारामः बिहार के सासाराम में आज तड़के सुबह बम ब्लास्ट की घटना से जिला मुख्यालय मोची टोला का इलाका थर्रा गया. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई, घटना के बाद रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि घटनास्थल पर प्राईमरी इन्वेस्टिगेशन में सुतली बम पाया गया है. पूरे मामले की जांच एफएसएल की टीम से कराई जाएगी, दोषियों की गिरफ्तारी भी हर हाल में की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Violence: बिहार में रुक नहीं रही हिंसा, सासाराम में ब्‍लास्‍ट, इंटरनेट बंद

जांच में सुतली बम बरामदः घटना के बाद रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह में तकरीबन 5:00 बजे के आसपास मोची टोले में धमाके की आवाज सुनी गई. मौके पर तैनात पुलिस बल व पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो एक मकान की पहली मंजिल की दीवार पर काले धब्बे के निशान है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान घटनास्थल से सुतली बरामद किया गया है. प्राईमरी इन्वेस्टिगेशन के दौरान दिवाली में इस्तेमाल होने वाला सुतली बम प्रतीत होता है.

"जांच में सुतली बम पाया गया है, वैसे पूरे मामले की जांच एफएसएल की टीम से कराई जाएगी. मामले में दोषियों की गिरफ्तारी भी हर हाल में की जाएगी लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर फिलहाल ध्यान न दी जाए. पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को विभिन्न इलाकों में गश्त पर लगाया गया है"- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

क्या कहते हैं एसपी: वहीं, रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम में स्थिति पूर्णत: सामान्य है. दुकानें भी खुली हुई हैं उन्होंने कहा कि आज सुबह ब्लास्ट मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक कुल मिलाकर 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग इलाकों में टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है वायरल वीडियो, सीसीटीवी फुटेज सभी को आधार बनाकर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है.

"उपद्रव फैलाने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा हर हाल में गिरफ्तारी होगी. लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. आपसी सौहार्द कायम रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है"- विनीत कुमार, एसपी

रामनवमी के बाद भड़की थी हिंसाः गौरतलब है कि आज अलहे सुबह सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मुहल्ले में छेदीलाल की गली में एक विस्फोट किया गया. विस्फोट के निशान एक दीवार पर साफ दिख रहा है. वही स्थानीय लोग जिन्होंने आवाज सुनी है, उनका कहना है कि आवाज इतनी जोरदार थी कि महिलाएं बच्चे सहम गए. बता दें फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे इलाके में पुलिस और आला अधिकारी माहौल को शांतिपूर्ण बनाने में जुटे है. बता दें सासाराम में रामनवमी के बाद से भड़की हिंसा अब तक पूरी तौर से रुकी नहीं है. किसी ना किसी इलाके में रह-रहकर गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं हो ही रही हैं. हालांकि बिहार डीजीपी आरएस भट्टी ने अब खुद साराराम और नालंदा जिले की कमान संभाल ली है.

सासाराम में बम विस्फोट

सासारामः बिहार के सासाराम में आज तड़के सुबह बम ब्लास्ट की घटना से जिला मुख्यालय मोची टोला का इलाका थर्रा गया. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई, घटना के बाद रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि घटनास्थल पर प्राईमरी इन्वेस्टिगेशन में सुतली बम पाया गया है. पूरे मामले की जांच एफएसएल की टीम से कराई जाएगी, दोषियों की गिरफ्तारी भी हर हाल में की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar Violence: बिहार में रुक नहीं रही हिंसा, सासाराम में ब्‍लास्‍ट, इंटरनेट बंद

जांच में सुतली बम बरामदः घटना के बाद रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह में तकरीबन 5:00 बजे के आसपास मोची टोले में धमाके की आवाज सुनी गई. मौके पर तैनात पुलिस बल व पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो एक मकान की पहली मंजिल की दीवार पर काले धब्बे के निशान है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान घटनास्थल से सुतली बरामद किया गया है. प्राईमरी इन्वेस्टिगेशन के दौरान दिवाली में इस्तेमाल होने वाला सुतली बम प्रतीत होता है.

"जांच में सुतली बम पाया गया है, वैसे पूरे मामले की जांच एफएसएल की टीम से कराई जाएगी. मामले में दोषियों की गिरफ्तारी भी हर हाल में की जाएगी लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर फिलहाल ध्यान न दी जाए. पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को विभिन्न इलाकों में गश्त पर लगाया गया है"- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

क्या कहते हैं एसपी: वहीं, रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम में स्थिति पूर्णत: सामान्य है. दुकानें भी खुली हुई हैं उन्होंने कहा कि आज सुबह ब्लास्ट मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक कुल मिलाकर 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग इलाकों में टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है वायरल वीडियो, सीसीटीवी फुटेज सभी को आधार बनाकर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है.

"उपद्रव फैलाने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा हर हाल में गिरफ्तारी होगी. लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. आपसी सौहार्द कायम रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है"- विनीत कुमार, एसपी

रामनवमी के बाद भड़की थी हिंसाः गौरतलब है कि आज अलहे सुबह सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मुहल्ले में छेदीलाल की गली में एक विस्फोट किया गया. विस्फोट के निशान एक दीवार पर साफ दिख रहा है. वही स्थानीय लोग जिन्होंने आवाज सुनी है, उनका कहना है कि आवाज इतनी जोरदार थी कि महिलाएं बच्चे सहम गए. बता दें फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे इलाके में पुलिस और आला अधिकारी माहौल को शांतिपूर्ण बनाने में जुटे है. बता दें सासाराम में रामनवमी के बाद से भड़की हिंसा अब तक पूरी तौर से रुकी नहीं है. किसी ना किसी इलाके में रह-रहकर गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं हो ही रही हैं. हालांकि बिहार डीजीपी आरएस भट्टी ने अब खुद साराराम और नालंदा जिले की कमान संभाल ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.