रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में लगे आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कमर कस लिया गया है. हर दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अनुमंडल से लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित सीमाओं पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत और एसडीपीओ राजकुमार पुलिस बल के साथ आरा रोड स्थित मोहनी के समीप भोजपुर- रोहतास सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया.
वाहन जांच अभियान
जांच के दौरान कई वाहनों के कागजातों में अनियमितता पाई गई और ऐसे वाहनों पर अधिकारियों की ओर से जुर्माना लगाया गया. जुर्माने के रूप में 32 हजार रुपये वसूल किये गए और एक कार से एक लाख रुपये नगद बरामद किया गया. एसडीएम ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है. आचार संहिता का उल्लंघन किसी व्यक्तिकी ओर से नहीं किया जाए. इस पक्ष में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन जांच अभियान विभिन्न अधिकारियों की ओर से हर दिन किया जा रहा है. यह अभियान पूरे चुनाव काल तक जोरों पर चलेगा.
वसूला जा रहा जुर्माना
अधिकारियों की ओर से लगाए गए वाहन चेकिंग अभियान के कारण बहुत सारे लोगों को रास्ते परिवर्तित करते हुए देखे गए. आशंका व्यक्त की जा रही है कि लोगों के पास वाहनों के सभी कागजात पूरे नहीं होंगे. इसके कारण जुर्माना से बचने के लिए लोग रास्ता बदलना मुनासिब समझ रहे हैं. एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि यातायात नियम का पालन करना अनिवार्य है. किसी भी वाहनों को जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है.