रोहतास: बिहार पुलिस के डीजीपी को हाथों में बंदूक लिए शायद ही किसी ने देखा हो. लेकिन रोहतास पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अत्याधुनिक हथियार इंसास राइफल से एक नहीं पांच राउंड फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद जैसे ही डीजीपी ने बंदूक को नीचे रखा उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने कहा, 'आज भी सर में दम है'.
दरअसल, 10 फरवरी से रोहतास के डेहरी में 'ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन' होने वाला है. इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से कुल 30 पुलिस टीमें हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय फायरिंग रेंज का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुद राइफल हाथ में उठा ली. उन्होंने टारगेट पर निशाना साधते हुए पांच राउंड फायरिंग की.
लगाया सटीक निशाना
डीजीपी की पांच राउंड फायरिंग में तीन राउंड फायरिंग बिल्कुल सटीक निशाने पर लगी. ये देख उनके साथ मौजूद साथी अधिकारियों ने डीजीपी की जमकर प्रशंसा की. वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने प्रतियोगिता स्थल पर जाकर शॉर्ट रेंज और लॉन्ग रेंज का जायजा लिया. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
- प्रदेश में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है.
- यह प्रतियोगिता 10 फरवरी से शुरू हो रही है.
- इसके लिए बिहार पुलिस महकमे जोर शोर से तैयारियां कर रहा है.
- सीएम नीतीश कुमार इस प्रतियोगिता की शुरूआत करेंगे.