रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले कोचस में जर्जर हो चुके सासाराम-चौसा सड़क मार्ग की मरम्मती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जलजमाव में मछली पकड़कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई लेकिन किसी ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: कोचस में एक ट्रक शराब जब्त, राजस्थान के 2 तस्कर समेत 5 गिरफ्तार
लोगों ने बताया कि कोचस बाजार में मानक के अनुसार नाले का निर्माण नहीं हुआ है. जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं होती है. थोड़ी सी बारिश में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. पानी जमा होने की वजह से सड़क में इतने गड्ढ़े हो गए हैं कि राहगीरों को कुछ दिखता नहीं है और हादसे हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: पुलिस की लाठी से घायल शख्स ने तोड़ा दम, लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम
आरोप है कि अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. कई सालों से सड़क जर्जर है. कई लोग हादसे में जख्मी हो गए हैं.