रोहतास: मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से हुए क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में जिले के डेहरी स्थित गोपी बीघा के जवान रवि रंजन कुमार सिंह शहीद हो गए. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सासाराम पहुंचेगा.
संवेदना प्रकट करने वालों का आना-जाना
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करके क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की गई थी. जिसमें सेना के 4 जवान घायल हो गए और नायक रवि रंजन कुमार सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनके शहीद होने के बाद से उनके गांव में संवेदना प्रकट करने वालों का आना-जाना जारी है. इसी क्रम में मातमपुर्सी के लिए डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार से शहीद रवि रंजन कुमार सिंह के सम्मान में उनके गांव गोपी बिगहा के पथ का नाम उनके नाम पर करने की मांग की.
शहीद द्वार, स्मारक और विद्यालय की स्थापना की मांग
पूर्व विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि गांव में शहीद द्वार के साथ एक स्मारक और विद्यालय की स्थापना की जाए. जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी कि इस गांव के एक नौजवान ने देश के लिए जान की कुर्बानी दी है. वीर के शहादत की सूचना के बाद से पूरे जिले में देशभक्ति की लहर दौड़ गई है. तमाम लोग शहीद के घर संवेदना देने के लिए पहुंच रहे हैं.