रोहतास: जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर प्रशासन काफी सजग और सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया.
यह भी पढ़ें- जमीन पर 4 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना मरीज! पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल
यह निरीक्षण डीएम धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान डीएम ने बताया कि डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में डेवलप करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इसलिए खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर डीसीएचसी के तहत 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. जहां ऑक्सीजन सहित तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
ऑक्सीजन की नहीं है कोई दिक्कत
इसके अलावा डीएम ने यह भी बताया कि रोहतास जिले में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है. इसकी उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है. इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के अलावे अनुमंडल अस्पताल डेहरी के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. निर्मला सिंह और बीडीओ अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.