ETV Bharat / state

रोहतास: डेहरी का अनुमंडल अस्पताल बनेगा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी - रोहतास में कोरोना को लेकर तैयारी

कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले में कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहा है. डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा. इसको लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया.

Dehri subdivision hospital will be dedicated covid health center in Rohtas
डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 3:23 PM IST

रोहतास: जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर प्रशासन काफी सजग और सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें- जमीन पर 4 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना मरीज! पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल

यह निरीक्षण डीएम धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान डीएम ने बताया कि डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में डेवलप करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इसलिए खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर डीसीएचसी के तहत 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. जहां ऑक्सीजन सहित तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

ऑक्सीजन की नहीं है कोई दिक्कत
इसके अलावा डीएम ने यह भी बताया कि रोहतास जिले में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है. इसकी उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है. इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के अलावे अनुमंडल अस्पताल डेहरी के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. निर्मला सिंह और बीडीओ अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

रोहतास: जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर प्रशासन काफी सजग और सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें- जमीन पर 4 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना मरीज! पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल

यह निरीक्षण डीएम धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान डीएम ने बताया कि डेहरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में डेवलप करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इसलिए खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. यहां पर डीसीएचसी के तहत 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है. जहां ऑक्सीजन सहित तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

ऑक्सीजन की नहीं है कोई दिक्कत
इसके अलावा डीएम ने यह भी बताया कि रोहतास जिले में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है. इसकी उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है. इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के अलावे अनुमंडल अस्पताल डेहरी के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. निर्मला सिंह और बीडीओ अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.