ETV Bharat / state

रोहतास: चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने पांचवी बार मारी बाजी, 2 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

बेरकप पैक्स से सुशील कुमार सिंह एवं भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. वहीं, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने लगातार पांचवी बार जीत हासिल करने के बाद किसानों के हित में काम करने की बात कही.

dehri on sone
पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:35 AM IST

रोहतासः जिले के डेहरी में हुए पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. डेहरी हाई स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक मतगणना चला. मतगणनना के बाद 13 पंचायत पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों को नर्वाचित घोषित किया गया.

बता दें कि डेहरी के सभी 13 पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य के लिए चुनाव कराया गया था. जिसमें, सुशील कुमार सिंह और भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि मतगणना के उपरांत बेरकप पैक्स से दरिहट पैक्स से सुरेश प्रसाद उर्फ मंडल यादव, जमुहार पैक्स से प्रभात रंजन कुमार, गंगोली पैक्स से अरुण कुमार, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन, पतपुरा पैक्स से राम इकबाल यादव, पहलेजा से अश्वनी कुमार सिंह, दहाऊर पैक्स से चितरंजन सिंह, भलूआड़ी पैक्स गुप्तेश्वर सिंह, बराव कला से अभिषेक कुमार सिंह, मथुरी से मनोज कुमार,बराव कला से नीरज सिंह विजयी घोषित किये गए.

जीत के बाद जश्न मानते समर्थक

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: सभी पंचायतों में खुलेंगे कृषि कार्यालय, कम होगी किसानों की दौड़ भाग

मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़
वहीं, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने लगातार पांचवी बार पैक्स चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के समस्याओं का लगातार समाधान करते रहे हैं. जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए फिर से जीताया है. पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि वह किसानों के हित का ख्याल रखेंगे. मतगणना के दौरान पैक्स उम्मीदवारों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर जमे रहे. वहीं, जीत कर बाहर निकले प्रत्याशियों को समर्थक फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया.

रोहतासः जिले के डेहरी में हुए पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. डेहरी हाई स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक मतगणना चला. मतगणनना के बाद 13 पंचायत पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों को नर्वाचित घोषित किया गया.

बता दें कि डेहरी के सभी 13 पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य के लिए चुनाव कराया गया था. जिसमें, सुशील कुमार सिंह और भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि मतगणना के उपरांत बेरकप पैक्स से दरिहट पैक्स से सुरेश प्रसाद उर्फ मंडल यादव, जमुहार पैक्स से प्रभात रंजन कुमार, गंगोली पैक्स से अरुण कुमार, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन, पतपुरा पैक्स से राम इकबाल यादव, पहलेजा से अश्वनी कुमार सिंह, दहाऊर पैक्स से चितरंजन सिंह, भलूआड़ी पैक्स गुप्तेश्वर सिंह, बराव कला से अभिषेक कुमार सिंह, मथुरी से मनोज कुमार,बराव कला से नीरज सिंह विजयी घोषित किये गए.

जीत के बाद जश्न मानते समर्थक

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: सभी पंचायतों में खुलेंगे कृषि कार्यालय, कम होगी किसानों की दौड़ भाग

मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़
वहीं, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने लगातार पांचवी बार पैक्स चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के समस्याओं का लगातार समाधान करते रहे हैं. जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए फिर से जीताया है. पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि वह किसानों के हित का ख्याल रखेंगे. मतगणना के दौरान पैक्स उम्मीदवारों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर जमे रहे. वहीं, जीत कर बाहर निकले प्रत्याशियों को समर्थक फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया.

Intro:Bihar desk
Report _ravi kumar _ ssm
Slug Bh_roh_03_pacs_condidate_bh10023

रोहतास में आज डेहरी के पैक्स अध्यक्षों व सदस्यों के नजीते घोषित कर दिए गए।पैक्स के चुनाव के बाद मतों की गिनती का कार्य डेहरी हाई स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया गया।गुरुवार को पांच बजे तक मतगणना का दौर चलता रहा।इस दौरान जिस पैक्स का मतगणना नहीं हुई थी, वहां के प्रत्याशी से लेकर उनके समर्थक तक जमे रहे। जबतक मतगणना पूरी नहीं हुई,वही फूल मालाओं की दुकानें भी सजी दिखी

Body:डेहरी के सभी 13 पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्य के लिए चुनाव कराया गया था जिसमें बेरकप पैक्स से सुशील कुमार सिंह एवं भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। दरिहट पैक्स से सुरेश प्रसाद उर्फ मंडल यादव, जमुहार पैक्स से प्रभात रंजन कुमार, गंगोली पैक्स से अरुण कुमार, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन, पतपुरा पैक्स से राम इकबाल यादव, पहलेजा से अश्वनी कुमार सिंह, दहाऊर पैक्स से चितरंजन सिंह, भलूआड़ी पैक्स गुप्तेश्वर सिंह, बराव कला से अभिषेक कुमार सिंह, मथुरी से मनोज कुमार,बराव कला से नीरज सिंह विजयी रहे है।
पैक्स चुनाव में जीते प्रत्याशियों के लिए धान खरीदारी चुनौती होगी। वही चकनहा पंचायत के लगातार पांचवी बार जीत का सेहरा अपने नाम करते हुए पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि वह किसानों के हित का ख्याल रखेंगे
बाईट - कमलेश मोहन पैक्स अध्यक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.