रोहतास: जिले के गांव में पांच साल पहले मृतक महिला के अचानक सामने आने पर महिला को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. ग्रामीणों के मुताबिक करगहर गांव के वार्ड नंबर 7 में 2017 से लापता खालिद अंसारी की पत्नी रुकसाना खातून अपने 5 साल के बैटे के साथ गायब हो गई थी.
ये भी पढ़ें- समोसे पर संग्राम : दो भाइयों को दबंगों ने मारी गोली, एक की मौत
पिता ने कराई थी एफआईआर दर्ज
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सासाराम थाना क्षेत्र के मुरादाबाद निवासी रुकसाना खातून के पिता अशरफ अली ने बेटी की हत्या कर अज्ञात जगह पर शव को दफनाने का दहेज हत्याकांड का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें दामाद खालिद अंसारी, बड़े भाई गफ्फार अंसारी, सत्तार अंसारी, सास जुबेदा खातून, ननद शकीला खातून और उनके पति मुन्ना खातून को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था.
5 साल बाद लौटी ससुराल
बाद में सभी लोगों को न्यायालय ने जमानत दे दी थी. पिछले 2 साल पहले तीन मासूम बच्चों की परवरिश के लिए करगहर निवासी खलील अंसारी ने दूसरी शादी भी कर ली. बता दें कि 2010 में सासाराम थाना क्षेत्र के मुरादाबाद निवासी अशरफ अंसारी ने अपनी पुत्री रुकसाना खातून की शादी करगहर निवासी खालिद अंसारी से करवा दी थी. शादी के बाद 4 बच्चे हुए. वर्ष 2017 में रुखसाना परिवार से नाराज होकर गायब हो गई थी और न्यायालय में मुकदमा चल ही रहा था, कि 5 सालों बाद मृतक महिला रुकसाना खातून एकाएक अपने ससुराल पहुंच गई.