रोहतास: नगर थाना क्षेत्र के दलेलगंज से एक विवाहिता का शव बरामद किया गया. मृतक मृतक महिला की पहचान गांव के ही संतोष चौधरी की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
मृतक के पति संतोष चौधरी की माने तो रेनू रविवार की रात को घर से निकली थी. संतोष ने बताया कि पुरानी रंजिश के तहत अपने ही रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी की हत्या की है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
नगर थाना क्षेत्र में शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.