ETV Bharat / state

रोहतास: विवाहिता का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - हत्या का आरोप

नटवार थाना क्षेत्र के विशंभरपुर नहर से एक विवाहिता का सिर-कटा हुआ शव बरामद हुआ है. मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 9:22 PM IST

रोहतास: जिले के नटवार थाना क्षेत्र के विशंभरपुर नहर से एक विवाहिता का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान शिवसागर थाना अंतर्गत रसेंदुआ गांव निवासी अनुज कुमार की पत्नी आकांक्षा के रूप में हुई है. मृतक विवाहिता के पिता मदन प्रसाद ने इस संबंध में मृत महिला के पति, ससुर और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल 2018 को जिले के मुफस्सिल थाना के गोपालगंज निवासी मदन प्रसाद की बेटी आकांक्षा कुमारी की शादी शिवसागर के रसेंदुआ गांव निवासी जगन्नाथ चंद्रवंशी के पुत्र अनुज कुमार के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस संबंध में आकांक्षा ने महिला थाना में एक केस भी दर्ज कराया था. वहीं लड़की पक्ष के लोगों का आरोप है कि अपने पति और ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने से नाराज ससुराल वालों ने ही आकांक्षा की हत्या कर दी. बाद में उसे शिवसागर से 60 किलोमीटर दूर नटवार में नहर में जाकर फेंक दिया और सिर को गायब कर दिया.

देखें रिपोर्ट

ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. महिला की पहचान उसके कपड़े से हुई है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं मृतक के सिर की तलाश जारी है. इस संबंध में मृत महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अब तक किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी है.

रोहतास: जिले के नटवार थाना क्षेत्र के विशंभरपुर नहर से एक विवाहिता का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान शिवसागर थाना अंतर्गत रसेंदुआ गांव निवासी अनुज कुमार की पत्नी आकांक्षा के रूप में हुई है. मृतक विवाहिता के पिता मदन प्रसाद ने इस संबंध में मृत महिला के पति, ससुर और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल 2018 को जिले के मुफस्सिल थाना के गोपालगंज निवासी मदन प्रसाद की बेटी आकांक्षा कुमारी की शादी शिवसागर के रसेंदुआ गांव निवासी जगन्नाथ चंद्रवंशी के पुत्र अनुज कुमार के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस संबंध में आकांक्षा ने महिला थाना में एक केस भी दर्ज कराया था. वहीं लड़की पक्ष के लोगों का आरोप है कि अपने पति और ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने से नाराज ससुराल वालों ने ही आकांक्षा की हत्या कर दी. बाद में उसे शिवसागर से 60 किलोमीटर दूर नटवार में नहर में जाकर फेंक दिया और सिर को गायब कर दिया.

देखें रिपोर्ट

ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है. महिला की पहचान उसके कपड़े से हुई है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं मृतक के सिर की तलाश जारी है. इस संबंध में मृत महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अब तक किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.