ETV Bharat / state

रोहतास: लापता युवक का मिला शव, पुलिस पर लापरवाही और दोस्तों पर हत्या का आरोप - रोहतास हत्या

रोहतास में कई दिनों से लापता युवक का शव डेहरी थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पीछे पुरानी कैनाल से बरामद हुआ है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

rohtas
लापता युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:12 PM IST

रोहतास: कई दिनों से लापता युवक का शव डेहरी थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पीछे पुरानी कैनाल से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक का नाम विक्की था, जो सिचाई कॉलोनी का रहने वाला था. वह इंटरमीडिएट का छात्र था. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर से विक्की गायब था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बताया जाता है कि युवक पिछले ग्यारह नवंबर से ही गायब था. वहीं पिछले ग्यारह तारीख को मृतक के चार दोस्त सुबह करीब 9:00 बजे घर से बुलाकर ले गए थे. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो तीन दिन बाद 15 तारीख को पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही है. परिजनों ने बताया कि थाने में शिकायत करने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और आज बेटे का शव बरामद हुआ.

लापता युवक का शव बरामद

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता गुड्डू साह ने बताया कि उनके पुत्र को तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदन पूरा गांव निवासी दोस्त पवन कुमार ठाकुर, स्थानीय महिला कॉलेज के पास का निवासी दोस्त कलक्टर यादव, अप्सरा सिनेमा के पास का निवासी कन्हैया पटेल और अंबेडकर नगर निवासी दोस्त विधायक उर्फ बली घर से बुलाकर ले गए थे. उन्होंने अपने पुत्र की हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाया है.

पुलिस कार्यवाई में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि मामले में कलेक्टर यादव और कन्हैया पटेल को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

रोहतास: कई दिनों से लापता युवक का शव डेहरी थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पीछे पुरानी कैनाल से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक का नाम विक्की था, जो सिचाई कॉलोनी का रहने वाला था. वह इंटरमीडिएट का छात्र था. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर से विक्की गायब था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बताया जाता है कि युवक पिछले ग्यारह नवंबर से ही गायब था. वहीं पिछले ग्यारह तारीख को मृतक के चार दोस्त सुबह करीब 9:00 बजे घर से बुलाकर ले गए थे. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो तीन दिन बाद 15 तारीख को पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही है. परिजनों ने बताया कि थाने में शिकायत करने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और आज बेटे का शव बरामद हुआ.

लापता युवक का शव बरामद

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता गुड्डू साह ने बताया कि उनके पुत्र को तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदन पूरा गांव निवासी दोस्त पवन कुमार ठाकुर, स्थानीय महिला कॉलेज के पास का निवासी दोस्त कलक्टर यादव, अप्सरा सिनेमा के पास का निवासी कन्हैया पटेल और अंबेडकर नगर निवासी दोस्त विधायक उर्फ बली घर से बुलाकर ले गए थे. उन्होंने अपने पुत्र की हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाया है.

पुलिस कार्यवाई में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि मामले में कलेक्टर यादव और कन्हैया पटेल को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.