रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में (Murder In Rohtas) लगातार हत्या के वारदात सामने आ रहे हैं. आज सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से वहां के आसपास लोगों में सनसनी फैल गई. मृतक का शव मिलने के बाद जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के तहकीकात में जुट चुकी है. मृत युवक की पहचान न्यू डीलिया निवासी ददन पासवान के पुत्र अजीत कुमार उर्फ ललका के रूप में हुई. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे डेहरी इलाके के न्यू डीलिया वार्ड नं 20 की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- कैमूर में कुएं से महिला का शव बरामद, कल शाम से थी लापता
घटना के सम्बंध में बताया गया कि जब सुबह महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकली, तो एक अर्ध निर्मित मकान के पास शव को देखा. महिलाओं ने शव को देखकर शोर मचाया. उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. परिजनों ने बताया कि रात में तकरीबन दो बजे के आस-पास अजीत के फोन पर किसी का कॉल आया था. उसके बाद वह घर से निकल गया, उसके बाद आज सुबह अजीत का शव मिला.
मृत्यु की की जानकारी मिलने के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सारे लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने से लग रहा है कि पहले अजीत के साथ मारपीट की गई. उसके बाद में उसे छत से धक्का देकर गिराया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कुछ लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- सिवान में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कौन था मृतक अजीत- युवक अजीत के बारे में बताया जाता है कि वो अपने चार भाईयों में से दूसरे नम्बर पर था. उसका लाईट डेकोरेटिंग का व्यापार था. उसके साथ ही एक निजी स्कूल का वाहन भी चलाता था. हालांकि परिजनों ने युवक के किसी से रंजिश होने से इंकार किया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्धनिर्मित मकान के छत से चप्पलें व कफ सिरप की बोतलें बरामद की है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया है. उसके बाद सभी बिन्दुओं पर जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP