रोहतासः बिहार के रोहतास में हर्ष फायरिंग से एक नर्तकी की मौत हो गई. तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसके चपेट में आने से एक नर्तकी की मौत हो गई थी. इस मामले में नर्तकी के पिता ने थाने में आरोपी आशीष उर्फ पिंटू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है और दरिगांव थाने में मामला दर्ज कराया. इसे लेकर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान दरिगांव इलाके से आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी विनीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
तिलक समारोह में हुई फायरिंगः दरअसल, जिले के दरिगांव इलाके के कोटा गांव में संदीप महतो के पुत्र नरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो के तिलक समारोह में वेदा बनरसिया की रहने वाली चांदनी अपने सहयोगियों के साथ तिलक समारोह में डांस करने पहुंची थी. इसी दौरान वहां एक युवक ने हर्ष फायरिंग की गई. इस हर्ष फायरिंग में डांसर चांदनी को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तारः वहीं चांदनी के पिता श्रवण नट ने जानबूझकर हत्या का आरोप लगाते हुए दरिगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरिगांव थानाध्यक्ष की माने तो नर्तकी के परिजनों के बयान पर आशीष उर्फ पिंटू के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव में तिलक समारोह के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की थी. इस दौरान वेदा बनरसिया की रहने वाली नर्तकी चांदनी को गोली लग गई. इसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हत्या के आरोप में छापेमारी के दौरान युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियार भी बरामद की गई है.