रोहतास: बिहार के रोहतास में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य व पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ने डेहरी हाई स्कूल के समीप स्थित बाबू जगजीवन राम कल्याण छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छात्रों से लेकर सफाई कर्मी ने सदस्य से छात्रावास में भारी अनिमियतता को लेकर शिकायत की. सभी की शिकायत सुनने के बाद श्याम बिहारी राम बिफर गए.
CSC सदस्य ने छात्रावास का किया औचक निरीक्षण: छात्रावास की खराब स्थिति को देखते हुए आयोग के सदस्य श्याम बिहारी राम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को हर तरह से सुधारने में लगी है लेकिन कुछ लोगों को यह सब रास नहीं आ रहा है. सफाई कर्मियों के लिए सरकार 12 हजार रुपये देती है, लेकिन उनतक महज 6 हजार ही पहुंचता है. इतने कम पैसे में कोई क्यों काम करेगा?
"12 हजार सरकार से लिया जाता है सफाई कर्मचारी को 6 हजार दिया जाता है. आउटसोर्सिंग वाले घोटाला कर रहे हैं. नगरपालिका से लेकर अन्य जगहों का भी यही हाल है. बाथरुम में पानी नहीं है, बदबू आ रही है. स्वीपर भी रोज नहीं आते हैं. कंपनी सारा पैसा रख रही है. इस मामले से साफ हो गया है कि कितना लूट हो रहा है. सरकार चाहती है कि विकास हो लेकिन लूटने वाले मानते नहीं हैं."- श्याम बिहारी राम, सदस्य, अनुसूचित जाति आयोग
अनियमितता देख भड़के श्याम बिहारी राम: दरअसल निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास के टॉयलेट से लेकर छात्रों के कमरों का निरीक्षण किया. टॉयलेट में गंदगी, टूटे हुए दरवाजे देख आयोग के सदस्य भड़के उठे. वहीं सदस्य ने लाइब्रेरी कक्ष में छात्रो को बुलाकर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को क्या-क्या समस्या हो रही है, इसकी जानकारी ली. छात्रो ने बताया कि टॉयलेट का पाइप फट गया है, जिसके कारण उसे बंद करना पड़ा.
"वाई फाई बंद पड़ा है. बाथरूम का दरवाजा टूटा पड़ा है, जिसके कारण छात्रो को परेशानी होती है."- छात्र
आउटसोर्सिंग कंपनी का बड़ा घोटाला उजागर: वहीं हॉस्टल की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों से उनकी समस्याओं को भी अनुसूचत जाति आयोग के सदस्य ने जाना. श्याम बिहार राम ने कहा कि सारी बातें व समस्याओं को लेकर जिला में बैठक के दौरान डीएम से बात करूंगा. समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. हालांकि निरीक्षण की सूचना मिलते ही हॉस्टल परिसर को साफ सुथरा कर दिया गया था.