रोहतास: सूर्यपुरा प्रखंड के अंधार गांव में आपसी विवाद में सीआरपीएफ के जवान प्रह्लाद दुबे को गोली लग गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल सीआरपीएफ जवान की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. इस दौरान घायल सीआरपीएफ के जवान को बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
गंभीर रूप से जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंधार गांव में पूर्व मुखिया प्रत्याशी और भावी प्रत्याशी के बीच हुये विवाद के क्रम में गोली चल गई. गोली चलने के दौरान एक गोली सीआरपीएफ जवान के शरीर में लग गई. जिसके बाद जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पूर्व मुखिया से बहस
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंधार निवासी और शिवोबहार पंचायत के पूर्व एक मुखिया प्रत्याशी और उसी पंचायत के पड़रिया गांव निवासी फौजी भावी मुखिया प्रत्याशी प्रहलाद दुबे शाम के वक्त अंधार गांव में पहुंचे थे. जहां उसी गांव के एक पूर्व मुखिया प्रत्याशी के बीच आगामी पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. वहीं एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी होने लगी.
बिक्रमगंज अस्पताल में भर्ती
इसी क्रम में दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो गयी. हंगामा के दौरान ही गोलियां चलने लगी. जिसमें फौजी प्रहलाद दुबे को दो गोली सीने में जा लगी. ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से जख्मी को बिक्रमगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने फौजी के शरीर से गोली निकाल कर इलाज शुरू कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की सूचना पर अस्पताल में सूर्यपूरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों के बीच पूर्व से ही आपसी विवाद चला आ रहा है.