रोहतास: जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि घटना का कारण आपसी दुश्मनी बताया जा रहा है.
आपसी रंजिश में गई जान
ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार को राजकुमार चौधरी को कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दी. बताया जा रहा है कि मृतक सुबह 6 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था. तभी बाइक सवार बैखोफ अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. अस्पताल ले जाने के दौरान ही राजकुमार की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सासाराम सदर के एएसपी राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एएसपी राजेश कुमार ने हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश को बताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मृतक के बेटे की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.