रोहतास: जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए. करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले वकील राय सासाराम के आईडीबीआई ब्रांच से पांच लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने वकील राय और उनके बेटे की बाइक में बिजली ऑफिस के पास टक्कर मार दी और पैसे लेकर फरार हो गए.
साढ़े चार लाख रुपये की लूट
वकील राय ने बताया कि उन्होंने बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद साढ़े चार लाख झोले में रखा था और पचास हजार दूसरी जगह रखा था. जिसकी वजह से बाकी पैसे उनके पास सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, 2 अरब 4 करोड़ की राशि स्वीकृत
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर सासाराम सदर के प्रभारी एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि अपराधियों ने वकील राय से साढ़े चार लाख रूपये की लूट की है. आईडीबीआई बैंक से पैसा निकालने के बाद घर वापस जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.