रोहतास : कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के बावजूद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहाँ बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें दो युवक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें - बेगूसरायः अपराधियों ने सोए अवस्था में युवक को गोली मारकर किया घायल
दरअसल, सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड में अज्ञात अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी. जिसमें दो युवकों को छर्रा की गोली लगी है. राजेश कुमार तथा रफत परवेज नामक दोनों युवक छर्रा से घायल हो गए हैं.
खाना लेकर लौट रहे युवकों पर फायरिंग
बताया जाता है कि पास के ही बोलियां मोड़ पर एक खुशबू होटल में खाना लेकर जब ये दोनों लोग लौट रहे थे. इसी दौरान नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर दी. दोनों घायलों को इलाज के लिए सासाराम के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की स्थिति सामान्य है.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. घायल युवकों ने बताया कि उन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है न ही किसी पर कोई शक है.