रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिसकर्मियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अपराधी को कोविड जांच को ले जाने के दौरान एक अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार (Criminal Escaped from Police Custody in Rohtas) हो गया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. घटना जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र की है. युवक को पाइप चुराते हुए गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका
पुलिस गिरफ्त से चोर हुआ फरार: मिली जानकारी के मुताबिक राहुल राज नामक एक युवक को रविवार को सासाराम के नगर थाना की पुलिस ने नल जल योजना का पाइप चुराते गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद जब उसे कोविड की जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) लाया जा रहा था. इसी दौरान हाथ में लगे हथकड़ी को खिसका कर, वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस ने खदेड़कर अपराधी को पकड़ा: पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे लेकिन थोड़ी देर में उसे रोजा रोड से खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PMCH में इलाज के लिए आया कैदी पुलिस की कस्टडी से फरार
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP