रोहतास: बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब की तस्करी थम नहीं रही. रोहतास में देसी शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर अब ज्यादातर महिला को धंधे में इस्तेमाल कर रहे हैं. दअरसल रोहतास में ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस व डालमिया नगर थाने की पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या 3 से डाउन ट्रेन से देसी शराब की बड़ी खेप के साथ महिला धंधेबाज रिंकू कुंवर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: शराब तस्कर से बोले उत्पाद विभाग के जवान- 'डेढ़ लाख दो... सब सेट कर देंगे', फिर SP ने किया कुछ ऐसा कि...
रोहतास में शराब के साथ महिला गिरफ्तार: शराब तस्कर महिला के पास से 110 पीस देसी शराब की खेप बरामद की गई है. उक्त महिला धंधेबाज काफी शातिर है. लगातार पुलिस को चकमा देते रही है. जिसे शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक उक्त महिला धंधेबाज पति स्वर्गीय भिखारी राम, त्रिलोकी नगर वार्ड नंबर 10 थाना क्षेत्र डालमियानगर की निवासी है. उसके पास से 8180 रुपये नगद भी बरामद किया गया है.
रोहतास रेलवे स्टेशन में शराब तस्कर गिरफ्तार: डालमियानगर थाने की थानाध्यक्ष खुशी राज ने बताया कि रोहतास रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलया जा रहा है. इस दौरान कई अपराधी पकड़े गये हैं. वहीं शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने में कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान अब लगातार चलाए जाएंगे ताकि बिहार में शराबबंदी कानून को मजबूत बनाया जा सके.
"महिला के पास से 110 पीस देसी शराब की खेप बरामद की गई है. उक्त महिला धंधेबाज काफी शातिर है. लगातार पुलिस को चकमा देते रही है. अवैध शराब के विरुद्ध थाने क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा." -खुशी राज, थानाध्यक्ष, डालमियानगर ओपी