रोहतास : बिहार के रोहतास में डीडीयू-गया रेलखंड के डेहरी रेलवे स्टेशन से अभियान के दौरान आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई के तहत दो कारोबारियों को अरेस्ट किया है. वहीं उनके पास से तकरीबन 27 लाख के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें - पटना: वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ 82 लाख का सोना बरामद
कालका मेल से हुई गिरफ्तारी : मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल परिसर क्षेत्र एवं ट्रेनों में यात्रियों के सुरक्षित यात्रा को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान देर शाम 27 लाख रुपए के सोने के जेवरात के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. ये कालका मेल से सफर कर रहे थे.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं दोनों : आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती चोरी, तस्करी व नशा खुरानी सहित अन्य घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी संख्या 12311 अप कालका मेल में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम पश्चिम बंगाल निवासी अफसर अली मल्लिक, गांव पातुल, इलाहीपुर हुगली तथा दूसरे ने अपना नाम मोनजूल मल्लिक बताया.
''पूछताछ करने पर दोनों इधर-उधर की बात करने लगे. दोनों के पास मौजूद बैग को दिखाने को कहा गया. ऐसे में अफसर अली अपनी बैग दिखाने में आनाकानी करने लगा. अफसर मल्लिक द्वारा बताया गया कि बैग में सोने के आभूषण हैं और वे सोने के कारोबारी हैं. अफसर अली के कब्जे के बैग से पेपर में लपेटा हुआ कुल 68 अदद सोने का कंगन जिसका वजन करीब 604.41 ग्राम मूल्य करीब ₹27 लाख बरामद हुआ है.''- रामविलास राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर
रामविलास राम ने कहा कि इसकी सूचना इनकम टैक्स अधिकारी सासाराम तथा आयकर प्रधान निदेशक अन्वेषण पटना के अधिकारी सौरभ उपाध्याय को भी दी गयी है. मामले की पूरी छानबीन की जा रही है कि आखिर पूरा माजरा क्या है?